[ad_1]
रिपोर्ट – अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. इंटर की परीक्षा के दौरान बेटे को खाना बनाने में दिक्कत ना हो इसलिए एक मां परीक्षा के दौरान अपने बेटे के पास आ गई. लेकिन दुर्भाग्य ऐसा कि बेटा परीक्षा हॉल में परीक्षा दे रहा था और कमरा पर वापस जाने के दौरान मां की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. परीक्षा खत्म होने के बाद मां के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद बेटा अगले दिन बुझे मन से परीक्षा देने आया. मामला मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा का है.
जिले के साहेबगंज के परसौनी बलथी निवासी अवधेश सिंह के पुत्र सुशांत कश्यप ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर में रहकर पढ़ाई करता है. अभी इंटर की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दौरान खाना बनाने में परेशानी ना हो, इस कारण से मां गांव से उसके कमरे पर आ गई थी. कश्यप ने आगे कहा, ‘शुक्रवार को मेरे साथ मां बेला स्थित परीक्षा केंद्र श्याम नंदन सहाय कॉलेज आई. मुझे सेंटर पर छोड़कर लौट गई. परीक्षा समाप्त होने के बाद जब मैं कमरे पर पहुंचा तो गेट में ताला लगा हुआ था. मां से बात भी नहीं हो पा रही थी इसके बाद जब मैंने अपनी बहन को फोन लगाया तो बताया कि मां की तबीयत खराब है मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. इतने में मामा भी मुझे लेने के लिए आ गए जब मैं मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो पता चला कि मां की मौत हो चुकी है उसने बताया कि वापसी में सदपुरा गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई’.
जिले के 67 सेंटर पर हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा
शनिवार को भी परीक्षा देने आए सुशांत ने बताया कि आज चौथे दिन की परीक्षा थी. कल मां के दाह संस्कार में चला गया था. परीक्षा भी देना जरूरी था, 3 दिन की परीक्षा होगी गई थी. ऐसे में आज चौथे पेपर की परीक्षा देने आया था. एक पेपर की परीक्षा देकर मां के श्राद्ध कर्म में जुट जाऊंगा. आपको बता दें कि इन दिनों बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है. ऐसे में मुजफ्फरपुर में भी 67 सेंटर बनाए गए हैं. इन सभी परीक्षा सेंटरों पर बड़ी तादाद में विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. ऐसे में विद्यार्थियों के साथ उनके घर वाले भी मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में किराए के मकान में या फिर होटल, गेस्ट हाउस में आशियाना बनाकर रह रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 04 फरवरी, 2023, 15:43 IST
[ad_2]
Source link