Home Muzaffarpur Muzaffapur News : मेहंदी दूल्हे के नाम की लगाई और फरार हो गई 2 बच्चों के बाप के साथ, मुजफ्फरपुर में अजब कांड

Muzaffapur News : मेहंदी दूल्हे के नाम की लगाई और फरार हो गई 2 बच्चों के बाप के साथ, मुजफ्फरपुर में अजब कांड

0
Muzaffapur News : मेहंदी दूल्हे के नाम की लगाई और फरार हो गई 2 बच्चों के बाप के साथ, मुजफ्फरपुर में अजब कांड

[ad_1]

Bihar News in Hindi : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अजब कांड हुआ। यहां एक शादी की तैयारी जोरों पर थी, दुल्हन होने वाले पति की मेहंदी रचा चुकी थी। घर में ढोल बज रहे थे, पूरा गांव बारात के आने से पहले तैयारी में लगा था। लेकिन ये क्या, दुल्हन तो दो बच्चों के बाप के साथ फरार हो गई।

प्रेम विवाह।
सांकेतिक तस्वीर
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र में प्रेम की अजीब कहानी सामने आई है, जहां परिवार के निर्णय पर प्रेम संबंध भारी पड़ गया। दुल्हन बनने के लिए तैयार युवती ने तो मेंहदी होने वाले पति के नाम लगाई, लेकिन कुछ ही घंटे के बाद वह परिवार के निर्णय के विपरीत अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। दरअसल पूरा मामला बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां बुधवार को युवती के घर बारात आनी थी और विवाह होना था। मंगलवार की शाम मटकोर की रस्म अदायगी की जानी थी। दोपहर में युवती अपने हाथ में मेंहदी भी रचा चुकी थी। विवाह को लेकर परिजन भी तैयारी में जुटे थे कि युवती घर से गायब हो गई। इसके बाद तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

दो बच्चों के बाप के साथ फरार हुई दुल्हन

युवती के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने लड़की का अपहरण कर लिया है। लड़की के परिजन के बयान के आधार पर बोचहा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। चर्चा है कि युवती के परिजन जिस व्यक्ति पर अगवा करने का आरोप लगा रहे हैं। उसके और युवती के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध है। आरोपी पहले से ही विवाहित है और 2 बच्चों का पिता है। बोचहां के थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के परिजनों के द्वारा एक युवक को नामजद करते हुए आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा मामले की जांच पड़ताल चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम ²ष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है जांचोंपरांत कार्रवाई की जाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Muzaffarpur News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here