Home Muzaffarpur MLC चुनाव को लेकर सुशील मोदी पहुंचे मुजफ्फरपुर: 24 सीटों पर NDA की जीत का किया दावा, बोले- पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग एनडीए उम्मीदवारों को ही मिलेगा

MLC चुनाव को लेकर सुशील मोदी पहुंचे मुजफ्फरपुर: 24 सीटों पर NDA की जीत का किया दावा, बोले- पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग एनडीए उम्मीदवारों को ही मिलेगा

0
MLC चुनाव को लेकर सुशील मोदी पहुंचे मुजफ्फरपुर: 24 सीटों पर NDA की जीत का किया दावा, बोले- पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग एनडीए उम्मीदवारों को ही मिलेगा

[ad_1]

MLC चुनाव को लेकर सभी पार्टियां की तैयारी अंतिम चरण में है। इसी क्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधान परिषद चुनाव में 24 सीटों पर एनडीए की जीत होगी।

उन्होंने कहा, ‘बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 तक एनडीए की सरकार चलेगी। भाजपा और एनडीए सरकार की जीत का आधार उसका काम है। 23 वर्षों तक बिहार में पंचायत चुनाव नहीं हुए।

राजद शासनकाल में 2003 के चुनाव में आरक्षण नहीं देकर एसएसी, एसटी व ओबीसी का हक मारा गया। नीतीश कुमार ने आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव कराया। जिस वार्ड सदस्य की पूछ नहीं थी उन्हें अधिकार दिया। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग एनडीए उम्मीदवारों को ही मिलेगा।’

उन्होंने कहा कि ‘काम के नाम पर पिछले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चार जगहों पर फिर से सत्ता पाई। बिहार में पिछले 15 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के नाम पर हम जीत रहे हैं।

बोचहां उपचुनाव में भी पार्टी उम्मीदवार बेबी कुमारी की जीत काम के आधार पर ही होगी। यहां का विकास भी एनडीए सरकार ही करेगी।’ इस दौरान उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने काम का मौका दिया था, मगर क्या हुआ यह छिपा नहीं है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here