Home Muzaffarpur Ground Report : मुजफ्फरपुर में 3 KM के लिए 7 साल से अटका है इस बाईपास का काम, कुढ़नी उपचुनाव में बनेगा मुद्दा?

Ground Report : मुजफ्फरपुर में 3 KM के लिए 7 साल से अटका है इस बाईपास का काम, कुढ़नी उपचुनाव में बनेगा मुद्दा?

0
Ground Report : मुजफ्फरपुर में 3 KM के लिए 7 साल से अटका है इस बाईपास का काम, कुढ़नी उपचुनाव में बनेगा मुद्दा?

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास की राह देखते-देखते अब कुढ़नी के लोगों की आंखें पथरा रही हैं। करीब 10 साल से इस बाइपास का निर्माण ही चल रहा है। यह पूरा कब होगा इस बारे में दावे से कहने की स्थिति में कोई नहीं है। निर्माण की रफ्तार काफी सुस्त है। अब तक कहीं जमीन अधिग्रहण का पेंच है तो कहीं मिट्टी नहीं है। जब कहीं निर्माण की स्थिति बनती तो मजदूर न मिलने का भी रोना रोया जाता है। तीन किमी में निर्माण के लिए सात वर्षों से यह बाईपास अटका है।

साल 2010 में इस बाइपास के निर्माण का फैसला लिया गया, लेकिन कुछ विरोध के कारण इसपर काम 2012 से शुरू हुआ। अत्यधिक विरोध के कारण पांच साल में ही एनएचएआई ने इस प्रोजेक्ट को पैक करने का निर्णय ले लिया। फिर हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद साल 2019 में इसका काम दोबारा शुरू किया गया। करीब तीन किलोमीटर का काम बाकी है। क्या कुढ़नी उपचुनाव में ये मुद्दा बनेगा? देखिए एनबीटी ऑनलाइन की ग्राउंड रिपोर्ट।
रिपोर्ट- संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here