Home Muzaffarpur Good News : मुजफ्फरपुर में अडानी ग्रुप कर सकता है निवेश, कंपनी की ओर से टीम का दौरा, सुविधाओं का जायजा

Good News : मुजफ्फरपुर में अडानी ग्रुप कर सकता है निवेश, कंपनी की ओर से टीम का दौरा, सुविधाओं का जायजा

0
Good News : मुजफ्फरपुर में अडानी ग्रुप कर सकता है निवेश, कंपनी की ओर से टीम का दौरा, सुविधाओं का जायजा

[ad_1]

मुजफ्फरपुर : देश की बड़ी कंपनियों में शुमार अडानी विल्मर (Adani Group) बिहार में निवेश की संभावनाएं तलाश रही है। ऐसी सूचना है कि मुजफ्फरपुर में बड़ा इनवेस्टमेंट का प्लान है। कंपनी की टीम ने मोतीपुर फूड पार्क और बेला औद्योगिक क्षेत्र का मुआयना किया। यहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। कहा जा रहा है कि कंपनी यहां पर खाद्य तेल यूनिट लगाने पर विचार कर रही है। हालांकि सबकुछ शुरुआती स्टेज में है। अगर ऐसा होता है तो बिहार के लिए बड़ी बात होगी।

मुजफ्फरपुर पहुंची अडानी विल्मर कंपनी की टीम
अडानी विल्मर कंपनी की तीन सदस्यीय टीम ने बियाडा के अधिकारियों से मोतीपुर और बेला में सुविधाओं को लेकर बात की। जिसमें भूजल स्तर, बिजली की उपलब्धता, आसपास के बाजार, एनएच, एसएच और रेलवे, माल गोदाम सहित कई इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी हासिल की। इलाके में आनेवाले बाढ़ और जलजमाव के बारे में भी सूचना जुटाई। बियाडा के अधिकारियों के जवाब पर अडानी समूह की टीम ने संतोष जताया।

बेला और मोतीपुर में कंपनी की टीम का दौरा

सबसे पहले कंपनी की टीम बेला औद्योगिक क्षेत्र के आईडीपीएल कैंपस पहुंची। जमीन की उपलब्धता पर बात हुई। इसके बाद मोतीपुर सुगर मिल के जमीन को भी देखा गया। बियाडा के मुताबिक 143 एकड़ में मेगा फूड पार्क खुलना है। हल्दीराम, आईटीसी समेत दूसरी कंपनियों ने भी भूमि आवंटन का प्रस्ताव दिया है। नेपाल और उत्तर प्रदेश से सटे होने की वजह से कंपनियों ने इंट्रेस्ट दिखाया है।

अब अडानी ग्रुप के इंजीनियर आएंगे जमीन देखने
बियाडा के कार्यकारी निदेशक रवि रंजन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि अडानी विल्मर की ओर से मुजफ्फरपुर में दो औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ा निवेश किए जाने की उम्मीद है। इसी वजह से कंपनी की टीम ने दोनों औद्योगिक क्षेत्रों का जायजा लिया। अब इंजीनियरों की टीम दौरा करेगी। इसके बाद बियाडा को प्रस्ताव मिलने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो ये अडानी विल्मर की बिहार में पहली यूनिट होगी। इससे दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। 19 मार्च को मेगा फूड पार्क के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here