
[ad_1]
रोहतास जिले में शराब के साथ पकड़े गए एक आरोपी को भी भीड़ ने छुड़ा लिया। वहीं इस दौरान माफियाओं के हमले में एक्साइज इंस्पेक्टर प्रभात विद्यार्थी का सिर फूट गया है और विभाग की 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इधर मुजफ्फरपुर में रेप का मामला सामने आया है।

सीतामढ़ी: फायरिंग कर भाग रहा था डकैत, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिला पुलिस ने शातिर डकैत को गिरफ्तार की है। उक्त डकैत पुलिस को देख फायरिंग कर फरार होने की कोशिश कर रहा था, पर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ कर इस डकैत को दबोच लिया। इसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है, जो इटली निर्मित है। तीन जिंदा गोली से लोड एक मैगजीन भी बरामद हुआ है। मौके से एक अन्य पिस्टल को भी जब्त किया गया है। डकैत के पास से डकैती के दौरान लूटे गए आभूषण भी बरामद किए गए है। हालांकि इस दौरान उसके दो साथी फरार हो गए। डकैती के 36 घंटे के अंदर कांड का खुलासा कर एक डकैत की गिरफ्तारी पुलिस की उपलब्धि मानी जा रही है।
औरंगाबाद में सुबह निकली बहन की डोली, शाम को भाई की उठी अर्थी
औरंगाबाद: औरंगाबाद हसपुरा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिस युवक की मौत हुई उसने सुबह में ही बहन को विदा किया था। लेकिन दोपहर में ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुमरा गांव के सुदर्शन यादव की बेटी की शादी रविवार की रात धूमधाम से हुई और सोमवार की सुबह उसकी विदाई हुई। बेटी को विदा करने के कुछ ही घंटे बाद सुदर्शन यादव का 26 वर्षीय बेटा धर्मेन्द्र कुमार की मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर घर पर परिजनों को मिली कि घर में कोहराम मच गया। कुछ देर पहले जिस घर में लोग खुशी से चहक रहे थे। उस घर में मातमी सन्नाटा पसर गया।
आरा में गला दबाकर गर्भवती नवविवाहिता की हत्या
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मीठा कुआं मोहल्ले में सोमवार को एक गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतका टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मीठा कुआं निवासी उज्जवल उर्फ अभिनाश की 23 वर्षीया पत्नी नेहा सोनी है। इधर नवादा थाना क्षेत्र के आनइठ मोहल्ला निवासी व मृतका के पिता अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी नेहा सोनी की शादी 13 दिसंबर 2022 को टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मीठा कुआं निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र उज्जवल उर्फ अभिनाश से लेनदेन और पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पति की ओर से बुलेट खरीदने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की जाने लगी थी। इसी के चलते हत्या हुई है।
मोतिहारी: लूट को अंजाम देने के लिए घात लगाये 5 अपराधी गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण जिले में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाये पांच अपराधियों को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटी गयी एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई आदापुर थाना के रक्सौल घोड़ासहन केनाल रोड के उत्त्री फुलवारी से गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, पांच कारतूस और एक चाकू को बरामद किया है। ये अपराधी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाये थे कि पुलिस को सूचना मिल गयी और पुलिस ने रक्सौल के एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबन्दी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
छपरा में फल व्यवसायी से दिनदहाड़े 1.5 लाख की लूट
छपरा के गड़खा में व्यापारी से अपराधियों ने दिनदहाड़े 1 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए। सात अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना रोड हकमा नहर के पास बदमाशों ने एक फल व्यापारी से 1 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान व्यापारी से अपराधियों के द्वारा मारपीट भी की गई। घायल व्यवसायी अनिल कुमार महतो गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव का रहने वाला है। उसका इलाज गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। जख्मी व्यवसाई अनिल ने बताया कि वह छपरा बाजार समिति से आम बेंचकर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही उक्त स्थान के पास पहुंचा कि छह-सात की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने लूटपाट नियत से रोका और पैसे छीनने लगे। उसके द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से वह घायलावस्था में इलाज के लिए गड़खा अस्पताल पहुंचा। इलाज के बाद घायल व्यक्ति ने गरखा थाने में लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बिहार में एवोकैडो की खेती की संभावना तलाशेगा पूसा केंद्रीय विवि, होगा अनुसंधान
बिहार में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर में जल्द ही एवोकैडो की खेती और इस पर अनुसंधान का कार्य शुरू होगा। अनुसंधान का यह कार्य जुलाई से अगस्त माह के दौरान शुरू होने की संभावना है। विश्वविद्यालय के सह निदेशक अनुसंधान और प्रधान अन्वेषक, अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (फल) प्रोफेसर एस के सिंह ने बताया कि बिहार की कृषि जलवायु में इस फल की खेती से संबंधित पैकेज एंड प्रैक्टिसेज दे पाना संभव होगा। उन्होंने बताया कि अनुसंधान का यह कार्य जुलाई से अगस्त माह के दौरान शुरू होगा।
रोहतास: उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, 7 घायल
सूबे में शराब माफियाओ का मनोबल सातवें आसमान पर है या यूं कहें कि माफिया खासकर छापेमारी करने जा रही मधनिषेध टीम को लगातार टारगेट कर रहें है। मामला रोहतास जिले का है, जहां दूसरी बार पुलिस टीम शराब माफियाओं का निशाना बनी है। यहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर एक बार फिर बेखौफ माफियाओं ने हमला किया है। इस हमले में मधनिषेध टीम की वाहन भी छतिग्रस्त हुआ है। वहीं 7 कर्मी भी घायल हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़हियाबाग के पास दयाल विगहा में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला किया है। इस हमले में उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी सहित उत्पाद विभाग के 7 कर्मी घायल हो गए हैं। दो महिला जवान शिक्षा तिवारी तथा अदिति राज भी घायल है। सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link