Home Muzaffarpur Bihar News: राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी चखेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद, 1000 पेटी दिल्ली भेजने का प्लान

Bihar News: राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी चखेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद, 1000 पेटी दिल्ली भेजने का प्लान

0
Bihar News: राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी चखेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद, 1000 पेटी दिल्ली भेजने का प्लान

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद इस बार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई वरिष्ठ लोग चखेंगे। जून के पहले हफ्ते में मुजफ्फरपुर की शाही लीची (Muzaffarpur Shahi Litchi) दिल्ली भेजने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के कांटी, मीनापुर, मुसहरी और बोचहां प्रखंड क्षेत्र के लीची बगानों से तैयार रसीली शाही लीची की तलाश शुरू कर दी गई है। इस साल करीब एक हजार पेटी लीची दिल्ली भेजने की योजना बनाई गई है।

जून में दिल्ली भेजी जाएगी मुजफ्फरपुर की लीची

अधिकारियों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर से लीची पहले दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जाएगा, जहां से माननीयों के घरों तक लीची पहुंचाई जाएगी। इसे लेकर मंगलवार को मुजफ्फरपुर लीची टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में एक टीम का गठन किया गया है। इसमें उद्यान पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी और अन्य कई अधिकारियों को शामिल किया गया है।

‘स्वागत नहीं करोगे शाही लीची का’…बिहार में इस तारीख से बिकने लगेगी फलों की रानी, पहली खेप मुंबई रवाना

दिल्ली के बिहार भवन भेजने की तैयारी

मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लोगों की एक कमेटी बनाई गई है। अच्छी बागवानी, जिसमें अच्छे फल लगे होंगे, उनकी पहचान कर तोड़ा जाएगा। उसके बाद करीब 1000 पेटी लीची दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जून के पहले सप्ताह में लीची दिल्ली के बिहार भवन पहुंच जाएगी।

दिल्लीवालों के लिए काम की खबर, 1 जून से 6 दिन के लिए खुल रहा राष्ट्रपति भवन, हर बात जानिए
दिल्ली के बिहार भवन पहुंचने के बाद वहां से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य दिग्गजों को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल शाही लीची राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजी जाती है। इस बार भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जून के पहले हफ्ते में इसे दिल्ली भेजा जाएगा।

बिहार से मुंबई भेजी गई शाही लीची की पहली खेप… देखिए मुजफ्फरपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here