Home Muzaffarpur Bihar News: मुजफ्फरपुर में होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गईं दो बच्चियों की डूबने से मौत, हादसे से गांव में पसरा सन्नाटा

Bihar News: मुजफ्फरपुर में होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गईं दो बच्चियों की डूबने से मौत, हादसे से गांव में पसरा सन्नाटा

0
Bihar News: मुजफ्फरपुर में होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गईं दो बच्चियों की डूबने से मौत, हादसे से गांव में पसरा सन्नाटा

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो उठे। अगल-बगल में खोजबीन की गई। लेकिन, दोनों का कोई पता नहीं लगा। इसी दौरान गांव के कुछ लोग दोनों को खोजते हुए तालाब तक पहुंचे। देखा कि बच्चियों के शव तालाब में पानी के ऊपर उतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला। लाश देखते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। मृत बच्चियों की पहचान पुनीत मांझी की बेटी नीतू (11) और मंचित मांझी की बेटी रीना (12) के रूप में हुई है।


इसके बाद होली की खुशियां पल भर में मातम में बदल गयी। सूचना मिलने पर मनियारी थाना के सब इंस्पेक्टर उमाकांत प्रसाद मौके पर पहुंचे। परिजन से घटना के संबंध में जानकारी ली गयी । इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजन ने बयान में तालाब में डूबने से मौत की बात बताई है। बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गांव के तालाब में नहाने चली गईं थी दोनों बच्चियां
बताया गया कि गांव में सब बच्चे होली खेल रहे थे। एक दूसरे पर रंग और गुलाल उड़ा रहे थे। काफी देर तक जब होली खेलकर थक गए तो दोनों बच्ची गांव के तालाब में नहाने चली गयी थीं। लेकिन, पानी अधिक गहरा होने का अंदाज उन्हें नहीं था। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि गहरे पानी में डूबने से मौत हुई होगी या फिर पैर फिसलने के कारण दोनों पानी मे डूब गए होंगे। लोगों का कहना है कि दोनों तैरना भी नहीं जानती थीं।

पीड़ित परिवार को दिलाई जाएगी उचित सहायता: मुखिया
स्थानीय मुखिया देवेंद्र मांझी ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित परिवार को जो उचित सहायता होगी, वह दिलाई जाएगी। दोनों के पिता मेहनत मजदूरी करने वाले हैं। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। लोग होली के जश्न में डूबे हुए थे। अचानक से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here