[ad_1]
मिस्त्री की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में कुढ़नी थाना क्षेत्र के थातीया गांव में गुरुवार को एक एयर टैंक ब्लास्ट हो गया। इसमें गृहस्वामी की चिथरे उड़ गए, उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की जानकारी कुढ़नी पुलिस को दिया।
सूचना पर पहुंची कुढ़नी पुलिस ने घटना की जांच की। आनन-फानन में गृहस्वामी को इलाज के लिए बैरिया स्तिथ निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि टंकी का कुछ टुकड़ा दूसरे घरों पर गिरा। मौके पर लोहे के सामानों का काम करने वाले रिटायर्ड शिक्षक के पुत्र पप्पू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को लेकर बलौरडीह पंचायत के मुखिया नजमा बेगम ने बताया कि पंचायत के थातिया गांव में पप्पू सिंह अपने घर में ही शादी ब्याह में उपयोग होने वाले रथ और अन्य चीजें बनाते थे। इसका सारा सामान उनके पास था। पेंट करने के दौरान अचानक हवा वाला टंकी ब्लास्ट हो गया। इसमें वे बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे गांव में इसके गूंज सुनाई दी है। घटना को लेकर कुढ़नी पुलिस ने बताया कि पेंट करने के दौरान गैस टंकी जैसा कुछ फटा है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link