[ad_1]
Muzaffarpur News : बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने फिर से डराना शुरू कर दिया है। मुजफ्फरपुर जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो पीड़ितों को एडमिट कराया गया। दोनों ही बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि हुई। उनका इलाज किया जा रहा है। पढ़िए ये खबर…
लगातार चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान
एईएस/चमकी बुखार के केस में हाल के दिनों में कमी जरूर आई है लेकिन इससे निजात नहीं मिल पायी है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने लगातार गांव गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाया। यह कहा जा सकता है कि जागरुकता अभियान चलाने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन यह बीमारी मुजफ्फरपुर से खत्म नहीं हुई है। ऐसे में चमकी बुखार को लेकर बच्चों का खासा ख्याल रखने की जरूरत है।
गोद लिए हुए पंचायतों में चलेगा जागरुकता अभियान
एईएस से बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांवों में पीपल की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इसके लिए डीएम से लेकर सभी अधिकारियों ने पहले चरण में 285 गांवों को गोद लिया है। प्रत्येक शनिवार को वे अपने गोद लिए गांव में चौपाल लगा कर महिलाओं, बुजुर्गों और जनप्रतिनिधियों को एईएस से बचाव के बारे में बताएंगे। इसमें रात के समय बच्चें को खाली पेट नहीं सुलाने, धूप में नहीं जाने देने और चमकी बुखार के लक्षण दिखते ही फौरन नजदीकी अस्पताल में ले जाने के लिए प्रेरित करेंगे।
इनपुट- संदीप कुमार
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link