[ad_1]
महिलाओं ने जीत दर्ज की
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मुजफ्फरपुर में महिलाओं ने बाजी मार ली है। शहर के मेयर पद के लिए निर्मला साहू तो उप मेयर पद पर डॉ. मोनालिसा ने जीत दर्ज की है। दोनों भाजपा समर्थित थी। वहीं, मीडिया से से मेयर निर्मला साहू ने कहा कि किंगमेकर और सिंडिकेट को जनता ने धवस्त कर दिया है।
बताते चलें कि मेयर के लिए राकेश कुमार पिंटू और निर्मला साहू मे कड़ी टक्कर थी। कांटे की टक्कर में छठे राउंड तक राकेश आगे चल रहे थे। लेकिन, छठे राउंड के बाद निर्मला साहू ने लंबी छलांग मार दी। वे करीब पांच हजार मतों से आगे निकल गईं। इसके बाद वे पीछे मुड़कर नहीं देखीं। इसी बीच राकेश कुमार पिंटू मैदान छोड़कर बाहर निकल पड़े। निर्मला देवी को करीब 35,777 वोट मिले। जबकि, राकेश को 25459 वोट मिले।
निर्मला साहू करीब 10,318 वोट की अंतर से मेयर पद जीत गईं। वहीं, उप मेयर के मैदान में मोनालिसा आगे रहीं। वे पीछे हटने का नाम नहीं लीं। वहीं, उप मेयर के लिए शब्बीर अहमद और डॉ. मोनालिसा के बीच टक्कर थी। इस दौरान मोनालिसा को 52,945 वोट मिले। जबकि, शब्बीर अहमद को 23,474 वोट मिले। मोनालिसा करीब 29,471 वोटों का अंतर रहा।
[ad_2]
Source link