Home Muzaffarpur Bihar: हरियाणा से ऑनलाइन कोरियर से मुजफ्फरपुर पहुंची शराब, उत्पाद पुलिस ने दो को डिलीवरी लेते दबोचा

Bihar: हरियाणा से ऑनलाइन कोरियर से मुजफ्फरपुर पहुंची शराब, उत्पाद पुलिस ने दो को डिलीवरी लेते दबोचा

0
Bihar: हरियाणा से ऑनलाइन कोरियर से मुजफ्फरपुर पहुंची शराब, उत्पाद पुलिस ने दो को डिलीवरी लेते दबोचा

[ad_1]

बिहार: कुरियर से हरियाणा से मुजफ्फरपुर पहुंची शराब, आबकारी पुलिस ने शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुजफ्फरपुर की उत्पाद पुलिस ने शहर के एक ऑनलाइन कुरियर कंपनी में छापेमारी कर हरियाणा से भेजे गये शराब को जब्त किया है। साथ ही डिलिवरी लेने पहुंचे दो कारोबारियों को भी पुलिस ने डिलीवरी लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है। पुलिस ने मौके से डिलेवरी किए गए 20 कार्टून शराब भी जब्त किए हैं।

कुरियर के माध्यम से शहर में मंगवाई जा रही थी शराब

उत्पाद पुलिस के अनुसार उन्हें कई दिनों से यह गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहर में बढ़ते पुलिसिया दबिश के कारण शराब माफिया अब शहर में कुरियर के माध्यम से शराब मंगवा रहे हैं जिससे किसी को कोई शक न हो। सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस सादे लिबास में कुरियर कंपनी के अंदर और बाहर बैठ गई।

दो टीम बनाकर पुलिस ने की घेराबंदी

उत्पाद पुलिस ने शराब माफियाओं को रंगे हाथ पकड़ने के लिए दो अलग अलग टीमों का गठन किया। सूचना के मुताबिक देर रात एक टीम मझौलिया स्थित ऑनलाइन कुरियर कंपनी के अंदर गई जबकि दूसरी टीम बाहर ही फील्डिंग करने लगी। समय का इंतजार करते हुए निश्चित समय पर दो कारोबारी डिलीवरी लेने वहां पहुंचे। उन दोनों ने जैसे ही सामान का डिलीवरी लिया अंदर बैठी पुलिस ने डिलीवरी लेने आए दोनों युवकों को दबोच लिया।

हरियाणा से मंगवाई जा रही थी शराब

इस मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि ऑनलाइन कुरियर के माध्यम से हरियाणा से आई 20 कार्टून शराब की खेप पकड़ी गई है। डिलीवरी लेने आए दो कारोबारियों को पुलिस ने डिलीवरी लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से उत्पाद थाने में गहन पूछताछ की जा रही है। यह खेप कब से और कहां से ऑर्डर किया जा रहा था इन सब बातों की जानकारी ली जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here