[ad_1]
गिरफ्तार आरोपी शिवचंद्र पासवान उर्फ भोला उर्फ भाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में 9 दिन में तीन हत्याएं करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने 9 दिन में 4 लोगो पर हमला किया था। इसमें एक की जान बच गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद चोरी किए मोबाइल को बेच देता था। उसी से स्मैक के लत को पूरा करता था। गिरफ्तार आरोपी अहियापुर थाना क्षेत्र के कोलहुआ पैगंबरपुर निवासी शिवचंद्र पासवान उर्फ भोला उर्फ भाला है। उसके पास से दो हत्याओं और एक हत्या के प्रयास के दौरान लिए गए मोबाइल को भी जब्त किया गया है। साथ ही, लोहे का दो सरिया और लकड़ी का हथियार बरामद किया गया है।
अपने ही क्षेत्र के लोगो को बनाता था निशाना
इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शिवचंद्र पासवान ने 30 अप्रैल को सुरेश पासवान को, 1 मई को मुस्तफा अंसारी और 8 मई को शंकर कुमार की हत्या की थी। इसके अलावा, मुस्तफा के साथ मो. दुलारे पर भी हमला किया गया था जिसमें दुलारे गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि तीनो हत्याएं करीब एक ही पैटर्न के किए गए थे। वह अपने ही क्षेत्र के लोगो को निशाना बना रहा था। उसके खौफ से लोग रात के 9 बजे के बाद घर से निकलना छोड़ चुके थे।
मोबाइल के लोकेशन से हुई गिरफ़्तारी
तीनो हत्याओं की जांच के दौरान घटनास्थल से गायब तीन मोबाइल का लोकेशन निकालना शुरू किया गया। इसी बीच तीनो मोबाइल का लोकेशन एक ही जगह दिख रहा था। लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई। जिसमें एक महिला समेत 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया। जब उनलोगों से पूछताछ की गई तो इसमें मोबाइल लेने वालो ने रविचंद्रन से मोबाइल खरीदने की बात कही जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई।
1 दिन का खर्च 1 हजार, पहचान छिपाने के लिए कर रहा था हत्या
एसएसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे स्मैक के नशे की लत थी। उस लत पूरा करने के लिए उसे रुपये की जरूरत थी। उसका एक दिन का खर्च करीब 1 हजार रुपए है। जो उसके पास नही होते थे। उस लत को पूरा करने के लिए वह मोबाइल और पैसे की चोरी करने लगा। लेकिन, वह अहियापुर इलाके का ही था। पकड़े जाने का डर भी था। उसे डर था कि लोग उसे पहचान न ले। पहचान छिपाने के लिए वह लगातार हत्या कर रहा था। इसके बाद उसके मोबाइल को बेचकर स्मैक पीता था।
नशे के कारण काम छूटा, मां और पत्नी भी छोड़ी
एसएसपी का कहना है कि आरोपी के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वह लकड़ी बेचने का काम करता था। लेकिन, नशे के कारण उसकी नौकरी छूट गई। धीरे धीरे पैसे काम पड़ने पर वह मां के साथ मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर उसकी मां भी उसे छोड़कर चली गई। मां के जाने के बाद वह पत्नी से मारपीट करने लगा। कुछ दिनों बाद पत्नी भी घर से भाग गई। इसके बाद वह अकेले रहने लगा। पैसे जब खत्म हुए तो उसने पहले अपने कपड़ों को किलो के भाव के बेचा। फिर, अपना मोबाइल भी बेच दिया। जब इसके पास कुछ नही बचा तो हत्या करने लगा।
[ad_2]
Source link