Home Muzaffarpur Bihar: मुजफ्फरपुर में सास-बहू की जोड़ी का नया कारनामा, उधर मोतिहारी में पकड़ा गया 50 लाख का शराब

Bihar: मुजफ्फरपुर में सास-बहू की जोड़ी का नया कारनामा, उधर मोतिहारी में पकड़ा गया 50 लाख का शराब

0
Bihar: मुजफ्फरपुर में सास-बहू की जोड़ी का नया कारनामा, उधर मोतिहारी में पकड़ा गया 50 लाख का शराब

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने शराब की खरीद बिक्री करने वाली सास बहू को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है। पुलिस उस समय दंग रह गई जब उन्हें पता चला कि सास और बहू साथ मिलकर शराब का धंधा कर रही है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सास बहू मिलकर शराब का सिंडिकेट चला रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बावन बीघा का है।

पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो कमरे में बंद 70 कार्टन शराब बरामद किये गये। जब्त शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। शराब की इस खेप को एक दिन पहले ही मंगवाई गई थी। इसके साथ ही मौके से पुलिस ने सास और बहू को गिरफ्तार किया है। डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि शराब की खेप कहां से मंगवाई गई और कौन लोग इसमें शामिल हैं, उन सभी बिंदुओं पर पुलिस की विशेष टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही शराब का स्टॉक मंगवाया गया था। इसमें से कई कार्टन दोनों सास बहू ने मिलकर बेच दी थी। शराब का खेप एक कमरे में रखा गया था। बाहर से दरवाजा खोलने पर शराब बरामद किया गया।

मोतिहारी में 50 लाख रुपये का शराब बरामद

उधर, पूर्वी चंपारण में भी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा से छपरा के गरखा जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने कंटेनर में छीपा कर रखी 300 कार्टन में हरियाणा निर्मित विदेशी शराब को बरामद किया गया है। शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये बतायी जा रही है। चकिया एएसपी के नेतृत्व में मेहसी थाना पुलिस ने बथाना पेट्रोल पंप के पास से एक छह चक्का कन्टेनर रजिस्ट्रेशन नम्बर MH 46AF 3354 को रोका। जिसपर सवार चालक और एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक राजस्थान के पंचेरिकल थाना के भलोट निवासी मनोज कुमार और शराब तस्कर हरियाणा के सालावास थानाक्षेत्र के बहु निवासी संदीप के रुप में पहचान हुई है।

मोतिहारी में बेटे ने मां को चाकू से गोदा

दूसरी ओर पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में दिल को दहला देने वाली घटित हुई है। जहां एक नशेड़ी बेटे ने अपनी ही मां को चाकू से गोदते रहा, जबतक उसने दम नहीं तोड़ दिया। नशे में बेटे ने अपनी ही मां के कलेजे को तबतक छलनी करता रहा जब तक की वह मार नहीं गयी। रिश्ते को कलंकित करने और मां बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली यह वारदात पूर्वी चम्पारण के चिरैया थाना क्षेत्र के दीपहि गांव की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here