Home Muzaffarpur Bihar: मुजफ्फरपुर में लेबर को पेमेंट देने जा रहे ईंट भट्टा व्यवसायी से लूट की कोशिश, विरोध करने पर की फायरिंग

Bihar: मुजफ्फरपुर में लेबर को पेमेंट देने जा रहे ईंट भट्टा व्यवसायी से लूट की कोशिश, विरोध करने पर की फायरिंग

0
Bihar: मुजफ्फरपुर में लेबर को पेमेंट देने जा रहे ईंट भट्टा व्यवसायी से लूट की कोशिश, विरोध करने पर की फायरिंग

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करने पर एक ईंट भट्ठा व्यवसायी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के किशुनपुर मोहना निवासी ईंट भट्टा व्यवसायी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वे अपनी लेबर को पेमेंट करने जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने लूट के दौरान फायरिंग की। हालांकि, मौके से एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। पीड़ित व्यवसायी का नाम शिव कुमार सिंह है।

जानकारी के मुताबिक, शिव कुमार अपने घर से ईंट भट्टे पर लेबर का पेमेंट करने जा रहे थे। बाइक उनका मुंशी उमेश सिंह चला रहा था। वह चंद्रहटी स्थित एसबीआई की शाखा के पास पहुंचे ही थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे रुपये लूटने का प्रयास किया। व्यवसायी ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इसपर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें वे बाल-बाल बच गए। मुंशी अपराधी की ओर लपका। दोनों में हाथापाई भी हुई। लेकिन, अपराधी पकड़ा गया। वहीं, लोगों के जुटते ही दूसरा मौके से फरार हो गया। लोगों ने पकड़े गए आरोपी की थोड़ी पिटाई भी की। फिर, मामले की जानकारी कुढ़नी थाना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची कुढ़नी पुलिस ने घटना की जांच की और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुढ़नी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस उसके नाम-पते के सत्यापन में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने उसके पास से पिस्टल, दो गोली, एक खोखा और बाइक जब्त की है। मामले में कुढ़नी पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है। वहीं, दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here