
[ad_1]

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में घुसकर एक शख्स को गोली मार दी है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में साफ साफ देखा जा रहा है कि एक शख्स अपने घर के बाहर परिवार के साथ बैठा है। इसी दौरान दो अपराधी घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उन्हें देखते ही वह भागने की कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता। इस बीच पीछे से आए अपराधी ने उसके सिर में सटाकर गोली दाग दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मारे गए शख्स का नाम भोला कुमार उर्फ इंडियन (32) है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। इंडियन शराब तस्करी से जुड़ा था। उसने दो साल पहले ही लव मैरिज की थी। वह आज रविवार को ही बनारस से लौटा था। घटना सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की मोहल्ले की है।
नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, इंडियन की मौत के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। आनन-फानन में टाउन डीएसपी, सदर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से आधा दर्जन से ज्यादा खोखे जब्त किए गए हैं।
नगर डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारी है। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। आधा दर्जन से ज्यादा खोखे बरामद हुए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link