[ad_1]
आरोपी युवक को सरेआम पीटता पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की बर्बरतापूर्ण पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पुलिसकर्मी एक नाबालिग को लाठी से जमकर पीटता दिख रहा है। पिट रहा नाबालिग छोड़ने की गुहार लगाता है। लेकिन, उसकी एक बात नहीं सुनी जा रही। यह मामला जिले के बरुराज थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बरुराज थाना पुलिस को मोबाइल चोरी करने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे थाने के सब इंस्पेक्टर संजय राय और पुलिस टीम ने बीच बाजार में ही चोरी के आरोपी को दबोच लिया। फिर वहीं सरेआम उसकी लाठी से पिटाई करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि अगर आमजन इस तरह से किसी की पिटाई करता है तो पुलिस केस कर देती है। अब पुलिस खुद इस तरह की हरकत कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग पर मोबाइल चोरी का आरोप था। चोरी के आरोप पर पुलिस ने बीच बाजार में सरेआम नाबालिग की पिटाई कर दी। हालांकि थाने में किसी की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी। मारपीट के बाद उक्त सब इंस्पेक्टर आरोपी को अपने साथ थाने ले गए और फिर उसके परिजन को बुलाकर पीआर बांड पर छोड़ दिया। पूछे जाने पर बीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि यह बिल्कुल गलत बात है। अगर ऐसा है तो जांच पड़ताल कर कठोर कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link