Home Muzaffarpur Bihar: मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की शराब बरामद, स्क्रैप गोदाम में उतारी जा रही थी खेप, ट्रक समेत 6 वाहन जब्त

Bihar: मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की शराब बरामद, स्क्रैप गोदाम में उतारी जा रही थी खेप, ट्रक समेत 6 वाहन जब्त

0
Bihar: मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की शराब बरामद, स्क्रैप गोदाम में उतारी जा रही थी खेप, ट्रक समेत 6 वाहन जब्त

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में जब्त एक करोड़ की शराब, कबाड़ के गोदाम में उतारी जा रही थी खेप

जब्त शराब के साथ पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर के बेला थाना के बेला फेज एक में शुक्रवार को पुलिस ने एक करोड़ रुपये की शराब जब्त की है। मौके से एक ट्रक समेत 6 वाहन भी जब्त किए गए हैं। सभी पर शराब लदी थी। इलाके में स्थित एक स्क्रैप फैक्ट्री में देर रात शराब की खेप उतारी जा रही थी। दिन होने की वजह से खेप उतारने का काम रोक दिया गया था।

इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में शराब की खेप पहुंची हुई है, जिसे अलग-अलग इलाकों में भेजा जाना है। पुलिस टीम बनाकर गोदाम में पहुंची, जहां शराब देखकर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने शराब जब्त कर ली है।

बेला थानेदार नीरू कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई है। पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर जा चुके थे। ट्रक का नंबर पंजाब का है। जबकि 3 पिकअप और दो माल वाहक वाहनों के नंबर बिहार के हैं। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। तस्करों का पता लगाया जा रहा है। गोदाम मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।

आलू और भूसे के बीच में की जा रही शराब की तस्करी

जानकारी के अनुसार, ट्रक पर शराब के साथ आलू और भूसा लदा था। इन दोनों के बीच में शराब की खेप छिपाई गई थी। ट्रक से शराब को दूसरे इलाके में पहुंचाने के लिए पिकअप और मालवाहक गाडियां मंगाई गई थीं। उसपर पहले भूसा फिर शराब रखी जा रही थी। फिर, भूसे से उसे छिपाया भी गया था। फिलहाल पुलिस ने शराब जब्त कर ली है। शराब को थाने लाया जा रहा है। जहां उसकी गिनती की जाएगी। जब्त शराब की कीमत करीब एक करोड़ आंकी जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here