Home Muzaffarpur BCCI के टूर्नामेंट में खेलेगी मुजफ्फरपुर की इशिका, बताया क्या है उनका सपना

BCCI के टूर्नामेंट में खेलेगी मुजफ्फरपुर की इशिका, बताया क्या है उनका सपना

0
BCCI के टूर्नामेंट में खेलेगी मुजफ्फरपुर की इशिका, बताया क्या है उनका सपना

[ad_1]

रिपोर्ट – अभिषेक रंजन


मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर की बेटियां इन दिनों कमाल कर रही हैं. BCCI द्वारा आयोजित होने होने वाले सीनियर विमेन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मुजफ्फरपुर की बेटी इशिका रंजन का चयन हुआ है. इशिका मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर की रहने वाली हैं.

इशिका के पिता रजनी रंजन राजेश और माता अनामिका कुमारी बेटी की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. इशिका अब बीसीसीआई द्वारा आयोजित वनडे टूर्नामेंट में सीनियर क्रिकेट टीम के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगी.

आपके शहर से (पटना)

13 वर्ष की उम्र से खेल रही हैं क्रिकेट

सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए चयनित इशिका ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अब क्रिकेट के मैदान में नजर आएंगी. इशिका ने न्यूज 18 लोकल से बातचीत में बताया कि आगामी टूर्नामेंट के लिए वह दिन-रात प्रैक्टिस कर रही हैं. आने वाले वनडे मैच के लिए इशिका को टीम में जगह मिली है.

आगे इशिका रंजन कहती हैं, उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत 13 वर्ष की उम्र से ही कर दी थी. बिहार क्रिकेट एकेडमी के लिए क्रिकेट खेलने के बाद इशिका ने कई अंडर-19 और अंडर-23 का टूर्नामेंट खेला है.

हर जिम्मेदारी के लिए है तैयार

इशिका बताती हैं उनका सपना भारतीय टीम के लिए खेलना है. बीसीसीआई ट्रॉफी में हुए इस चयन से अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की उम्मीद बढ़ गई है. इशिका कहती हैं कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे बखूबी निभाना है.

बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले विमेन सीनियर क्रिकेट टीम के लिए इशिका रंजन का चयन होने के बाद मुजफ्फरपुर के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इशिका अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने कोच चिरंजीवी और विकास रंजन को देना चाहती हैं.

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सपना

इशिका रंजन ने बताया बिहार के मुजफ्फरपुर में रहकर खेलते हुए बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के लिए चयन होना गर्व की बात है. कठिन परिश्रम की बदौलत जब यहां तक पहुंच गई हूं, तो मुझे यकीन है एक दिन अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में भी भारत के तरफ से बल्लेबाजी करूंगी.

टैग: बीसीसीआई क्रिकेट, क्रिकेट खबर, मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here