Home Muzaffarpur Attention Please: मुजफ्फरपुर से गोरखपुर तक की कुछ ट्रेंनें रद्द, तो कई का रूट डायवर्ट, देखें सारे डिटेल्स

Attention Please: मुजफ्फरपुर से गोरखपुर तक की कुछ ट्रेंनें रद्द, तो कई का रूट डायवर्ट, देखें सारे डिटेल्स

0
Attention Please: मुजफ्फरपुर से गोरखपुर तक की कुछ ट्रेंनें रद्द, तो कई का रूट डायवर्ट, देखें सारे डिटेल्स

[ad_1]

रिपोर्ट : अमितेश भारद्वाज

मुज़फ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे ने मुज़फ्फरपुर से गोरखपुर तक कल 12 नवंबर तक मेंटनेंस कार्य को लेकर कई जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही, कई जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का रूट डायवर्ट भी किया गया है. खासकर मोतीपुर, मेहसी, चकिया, मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज आदि रूट पर परिचालन बाधित है. इस कारण से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लंबी दूरी की यात्रा करने वाले पैसेंजर जिन्हें इन स्थानों से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बंगाल, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र आदि राज्यों का सफर करना है, वे 100 किलोमीटर दूर मुज़फ्फरपुर, सिवान या छपरा वाला रूट चुन सकते हैं.

बातचीत के दौरान कई ऐसे यात्री मिले, जिन्हें ट्रेन के रद्द होने या परिवर्तित रूट के बारे में जानकारी नहीं थी. वे रेलवे स्टेशन आ चुके थे. इस कारण उन्हें सफर करने में काफी दिक्कतें हुईं. यात्रियों ने बताया कि डीज़ल-पेट्रोल की महंगाई और ऑटो-बस के किराए में हुई वृद्धि के कारण ट्रेन ही ड्यूटी या कामकाज पर आने-जाने का मुख्य साधन है. अब दो दिनों तक इन्हें काफी परेशानी होगी.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

– 05258 अप, 05259 डाउन नरकटियागंज-मुज़फ्फरपुर पैसेंजर
– 05257 व 05260 नरकटियागंज-मुज़फ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन
– 15201 व 15202 नरकटियागंज-रक्सौल मेमो ट्रेन

इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट

– 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट जो मुज़फ्फरपुर से चलकर मोतीपुर, मेहसी, चकिया, मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज होकर गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार को जाती है, परिवर्तित रूट हाजीपुर, छपरा होकर गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार को जाएगी.

– 19038 अवध एक्सप्रेस जो कटिहार से मुज़फ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज होकर गोरखपुर पहुंचती है, वह भी हाजीपुर, छपरा होकर ही जाएगी.

– 15051 पूर्वांचल एक्सप्रेस, 15211 जननायक एक्सप्रेस आदि गाड़ियों का भी रूट डायवर्ट किया गया है. यह ट्रेन बेतिया, मोतिहारी, नरकटियागंज के बदले छपरा, सिवान होते हुए गोरखपुर को पहुंचेगी.

टैग: चंपारण समाचार, ट्रेन रद्द

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here