Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण, जानें वर्तमान स्थिति

मुजफ्फरपुर में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण, जानें वर्तमान स्थिति

0
मुजफ्फरपुर में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण, जानें वर्तमान स्थिति

Muzaffarpur Pollution Update: जिले के प्रदूषण का ग्राफ रेड जोन में पहुुंच गया। रविवार को यहां के प्रदूषण का स्तर पटना व गया से ज्यादा रहा। जानकारी के अनुसार पटना का एक्यूआइ 343, गया का एक्यूआइ 126 और मुजफ्फरपुर का एक्यआइ 399 पर जाकर ठहरा। रविवार को शनिवार से कम प्रदूषण का ग्राफ रहा। शनिवार की बात करें तो मुजफ्फरपुर की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा पांच सौ पर पहुंच गई।

शहर की हवा में पीएम 2.5 की यह अधिकतम मात्रा रही, जबकि औसत 404 पाया गया। यह दिल्ली व पटना से भी अधिक है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, पटना में भी पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा पांच सौ के आंकड़े को छू गई, जबकि औसत मात्रा 403 व न्यूनतम मात्रा 322 रही। वहीं, दिल्ली के आनंद विहार की हवा में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 451, औसत मात्रा 348 व न्यूनतम मात्रा 263 रही।

रोकने की ये बनी रणनीति

लगातार प्रदूषण के ग्राफ को रोकने के लिए निगम की ओर से रणनीति बनी है। हवा में पार्टिकिल मैटिरियल की मात्रा को कम करने के लिए निगम ने कई आदेश जारी किए। इसके मुताबिक शहर में निर्माण कार्य ढंककर करना है, ताकि धूल हवा में न उड़े।

निर्माण सामग्री सहित मिट्टी ढुलाई तिरपाल से ढंककर करना है। निगम ने हाल ही में सड़कों पर स्प्रींकलर मशीन से पानी का छिड़काव शुरू किया है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनी योजना क्लीन एयर के तहत भी काम नहीं हो पाया है। इसके तहत शहर में पेट्रोल चालित आटो पर अंकुश लगाने व ग्रिनरी एरिया में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।

 

Source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here