Home Muzaffarpur Acid Attack: मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर 17 वर्षीय किशोरी पर एसिड अटैक, पटना AIIMS में भर्ती

Acid Attack: मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर 17 वर्षीय किशोरी पर एसिड अटैक, पटना AIIMS में भर्ती

0
Acid Attack: मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर 17 वर्षीय किशोरी पर एसिड अटैक, पटना AIIMS में भर्ती

[ad_1]

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक किशोरी के घर में घुसकर उनपर तेजाब से हमला किया गया है. एसिड अटैक में किशोरी बुरी तरह से झुलस गई है. गंभीर रूप से घायल पीड़िता को पटना AIIMS के प्‍लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है. अचानक हुए एसिड अटैक से किशोरी के परिवारवाले भी सकते में आ गए. एसिड अटैक की सूचना मिलते ही स्‍थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई. बता दें कि एसिड अटैक से जुड़े मामलों में बेहद ही सख्‍त सजा का प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद तेजाब हमला से जुड़ी घटनाएं थम नहीं रही हैं.

जानकारी के अनुसार, तेजाब हमले की यह घटना मुजफ्फरपुर के कुढ़नी इलाके की है. बताया जाता है कि देर रात एक लड़का पीड़िता के घर में घुसा और उन पर तेजाब से हमला कर दिया. एसिड अटैक की घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक आराम से चलता बना. लड़की के चीखने-चिल्‍लाने पर परिजन वहां पहुंचे तो सन्‍न रह गए. आनन-फानन में किशोरी को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्‍हें पटना एम्‍स रेफर कर दिया गया. फिलहाल 17 वर्षीय किशोरी का पटना एम्‍स के सर्जरी डिपार्टमेंट में इलाज चल रहा है. वहीं, स्‍थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

प्रथम प्रकाशित : मई 28, 2022, 13:49 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here