Home Muzaffarpur दर्दनाक हादसा, मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, जिंदा जल मरी वृद्धा, 5 लाख से अधिक की संपत्ति भी हुई राख

दर्दनाक हादसा, मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, जिंदा जल मरी वृद्धा, 5 लाख से अधिक की संपत्ति भी हुई राख

0
दर्दनाक हादसा, मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, जिंदा जल मरी वृद्धा, 5 लाख से अधिक की संपत्ति भी हुई राख

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड की खेमाईपट्टी गांव में गुरुवार रात शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। इसमें एक वृद्ध महिला जिंदा जलकर मर गई। दर्दनाक हादसे में दो अन्य लोग भी झुलस गए। मृतका गांव की बनारसी देवी (73) थी। अगलगी में पांच लाख से अधिक की संपत्ति भी जलकर राख हो गई।

थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। जबकि, जख्मी हुए विनोद कुमार सिंह (34) और प्रशांत कुमार (17) का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार आधी रात की बतायी जा रही है। मृतका की बहू नीलू देवी ने बताया कि देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई। इसमें उसकी सास जिंदा जलकर मर गई। घटना के समय वह घर में सो रही थी। आग से घर में रखे सामान समेत 50 हजार रुपये नकद समेत करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई। इसके अतिरिक्त आधा दर्जन बकरी और मुर्गियां समेत घर में रखे अनाज भी जल गए।

सीओ रामजपी पासवान ने आग से हुए नुकसान के आकलन का आदेश दे दिया है। अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवार को मुआवजा का भुगतान कर दिया जायेगा। जदयू के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया और अधिकारी से मदद की मांग की। इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यकर्ता मो. असगर समेत कई लोग गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को मदद कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here