Home Muzaffarpur 8 ट्रेनों में 50 बर्थ का कोटा मुजफ्फरपुर से छीना: कैंसर मरीजों को भी जंक्शन से नहीं मिलेगी एचक्यू कोटा बर्थ

8 ट्रेनों में 50 बर्थ का कोटा मुजफ्फरपुर से छीना: कैंसर मरीजों को भी जंक्शन से नहीं मिलेगी एचक्यू कोटा बर्थ

0
8 ट्रेनों में 50 बर्थ का कोटा मुजफ्फरपुर से छीना: कैंसर मरीजों को भी जंक्शन से नहीं मिलेगी एचक्यू कोटा बर्थ

[ad_1]

साेनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय से मिलने वाला 8 ट्रेनों में 50 एचओ काेटा गुरुवार काे वापस ले लिया। इसलिए अब कैंसर समेत अन्य बीमारियाें से पीड़ित मरीजों और इमरजेंसी में बाहर जाने वाले लाेगाें काे ट्रेनों में मुजफ्फरपुर से बर्थ नहीं मिल सकेगी।

आरक्षण पर्यवेक्षक के प्रभारी की ओर से क्षेत्रीय कार्यालय काेटे काे गुरुवार काे खत्म हाेने की जानकारी दी गई। इसके बाद कई लोगाें के आवेदन के बाद भी क्षेत्रीय कार्यालय से एचओ काेटा बर्थ आरक्षित नहीं की गई।

साेनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि ने बताया कि अब क्षेत्रीय कार्यालय की जगह मंडल से अलॉटमेंट हाेगा।

मुजफ्फरपुर विकास मंच ने रेल रोको आंदोलन की दी चेतावनी

उधर, मुजफ्फरपुर विकास मंच ने एचओ काेटा वापस लिए जाने पर विरोध जताया है। कहा है कि कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियाें से पीड़ित लाेगाें काे इलाज के लिए बाहर जाने काे क्षेत्रीय कार्यालय से आरक्षित बर्थ मिल जाती थी।

इसे भी मंडल ने साेनपुर वापस ले लिया। मंच ने 10 दिनों में सभी एचओ कोटा वापस नहीं मिलने पर धरना-प्रदर्शन और रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here