Home Muzaffarpur 74th Republic Day 2023: देशभक्ति में सराबोर हुआ मुजफ्फरपुर, तिरंगा मोमोज बना आकर्षण का केंद्र

74th Republic Day 2023: देशभक्ति में सराबोर हुआ मुजफ्फरपुर, तिरंगा मोमोज बना आकर्षण का केंद्र

0
74th Republic Day 2023: देशभक्ति में सराबोर हुआ मुजफ्फरपुर, तिरंगा मोमोज बना आकर्षण का केंद्र

[ad_1]

रिपोर्ट- अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. पूरा देश आज 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है. गणतंत्र दिवस की खुशियों को देशवासी अपने-अपने अंदाज में व्यक्त भी कर रहे हैं और सेलिब्रेट भी कर रहे हैं. माहौल जब इस तरह की खुशी व्यक्त करने का हो तो मुजफ्फरपुर के वासी कैसे पीछे हट सकते हैं. जबकि आजादी की लड़ाई में मुजफ्फरपुर के लोगों का भी बड़ा योगदान रहा था. कोई तिरंगा टी शर्ट पहना हुआ है, तो कोई तिरंगा गमछा. किसी ने गाल पर तिरंगा बनवाया है, तो कोई मोमोज को ही तिरंगा के तीन रंगों में रंगकर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है. मुजफ्फरपुर में देवी मंदिर के समीप फूड कार्ट रेस्टोरेंट आम दिनों में भी अपने मोमोज के लिए पूरे मुजफ्फरपुर में प्रसिद्ध है. इस बार गणतंत्र दिवस पर फूड कार्ट में मोमोज खाने पहुंचे लोगों के लिए तिरंगा के रंग में दिखने वाला मोमोज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

सैंपल के तौर पर तैयार किया गया तिरंगा मोमोज
फूड कार्ट के संचालक ऋत्विक ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के प्रति अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए यह सैंपल मोमोज तैयार किया गया है. लेकिन लोगों को इसे खाने नहीं दिया जाएगा. यह मोमोज सिर्फ देखने के लिए है. उन्होंने कहा कि अपने भारत देश के प्रति हमारा बहुत सम्मान है. इसलिए तिरंगा के रंग के मोमोज बनाकर प्रदर्शित किया गया है. ऋत्विक बताते हैं कि इस मोमोज को भी ऐसे ही तैयार किया गया है, जैसे सामान्य मोमोज तैयार किए जाते हैं. मोमोज तैयार करने के बाद इसे तीन रंग से रंगा गया, ताकि इससे देश की शान तिरंगा झलके.

तिरंगा मोमोज के साथ युवा ले रहे सेल्फी
फूड कार्ट में पहुंचने वाले ग्राहक तिरंगा मोमोज को देखकर बेहद खुश हो रहे हैं और देश के प्रति अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. संचालक ऋत्विक बताते हैं कि सैकड़ों ग्राहक इस तिरंगा मोमोज के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. मुजफ्फरपुर शहर में पिछले दो दिनों से तिरंगा मोमोज के साथ सेल्फी लेने का जबरदस्त क्रेज युवाओं में देखा जा रहा है.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur news, गणतंत्र दिवस समारोह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here