Home Muzaffarpur होली के बाद काम पर लौटने में नहीं होगी परेशानी, मुजफ्फरपुर से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें, बुक करें कंफर्म टिकट

होली के बाद काम पर लौटने में नहीं होगी परेशानी, मुजफ्फरपुर से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें, बुक करें कंफर्म टिकट

0
होली के बाद काम पर लौटने में नहीं होगी परेशानी, मुजफ्फरपुर से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें, बुक करें कंफर्म टिकट

[ad_1]

रिपोर्ट : अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास की एक बड़ी आबादी दिल्ली और गुजरात जैसे शहरों में नौकरी के लिए प्रवास करती है. ऐसे में होली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों का बिहार आना होता है. वहीं, होली के बाद वापस जाने के लिए भी ट्रेन की जरूरत होती है. ऐसे में रूटीन ट्रेन में सीट नहीं मिलने के कारण स्पेशल ट्रेन ही विकल्प बनता है.

यही कारण है कि होली के बाद अब वापस महानगरों को लौटने के लिए यात्री ट्रेन की तलाश में जुट गए हैं. इसे देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत मुजफ्फरपुर जंक्शन से भी 3 ट्रेनें चलाई जाएंगी.

तीन चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन
इन तीन ट्रेनों का परिचालन 9 से 24 मार्च तक होगा. रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार 9 मार्च और 16 मार्च को गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर से वलसाड के लिए रात्रि 8:10 बजे खुलेगी. वहीं, 10 से 24 मार्च तक मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए ट्रेन संख्या 05271 चलाई जाएगी, जो कि सप्ताहिक है. यह ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे हर शुक्रवार को खुलेगी. वहीं, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए 9 मार्च को रात्रि 11 बजे होली स्पेशल ट्रेन संख्या-04047 खुलेगी.

चलाई जा रही हैं 196 स्पेशल ट्रेन
होली के सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे 196 विशेष ट्रेनें चला रही हैं, जो कि 491 फेरे करेंगी. रेल मार्गों पर देश के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है. जैसे दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर आदि. वहीं, जनरल डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनल स्टेशनों पर कतार लगाकर भीड़ नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं.

टैग: होली स्पेशल ट्रेनें, भारतीय रेल, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here