Home Muzaffarpur हर सांस में ले रहे जहर: मुजफ्फरपुर समेत सूबे के 10 शहरों में प्रदूषण पटना-दिल्ली से ज्यादा, एक्यूआई 322

हर सांस में ले रहे जहर: मुजफ्फरपुर समेत सूबे के 10 शहरों में प्रदूषण पटना-दिल्ली से ज्यादा, एक्यूआई 322

0
हर सांस में ले रहे जहर: मुजफ्फरपुर समेत सूबे के 10 शहरों में प्रदूषण पटना-दिल्ली से ज्यादा, एक्यूआई 322

[ad_1]

वायु प्रदूषण कम होने के बदले बढ़ता ही जा रहा है। रविवार काे अवकाश का दिन होने के बाद भी शहर समेत राज्य के 10 जिले प्रदूषण के मामले में पटना-दिल्ली से आगे रहे। प्रदूषण लेवल बेहद खराब ही नहीं बल्कि खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

ठंड बढ़ने एवं हवा की रफ्तार कम होने के कारण धूल कण वातावरण में बने रहने से प्रदूषण बढ़ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, जाे आंकड़े दर्ज किए गए हैं, उसके तहत राज्य के छाेटे शहराें में भी प्रदूषण सेवियर श्रेणी में आ गया है।

मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 दर्ज किया गया। यह पटना दिल्ली से भी अधिक है। राज्य में सबसे अधिक वायु प्रदूषण माेतिहारी में है। रविवार को यहां का एक्यूआई 423 रहा।

इसके साथ ही पूर्णिया, सीवान, दरभंगा व समस्तीपुर की हवा भी खतरनाक श्रेणी में है। इन शहरों का एक्यूआई क्रमश: 348, 401, 411 व 357 दर्ज किया गया।

पिछले एक पखवारे से हवा की गुणवत्ता खराब

एक पखवारे से हवा की गुणवत्ता खराब होने के बाद भी इसके नियंत्रण के लिए कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। न ताे प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के पास इससे निपटने का ठाेस प्लान है और न ही नगर निगम ही दिशा-निर्देशाें का पालन कर रहा है। जबकि प्रदूषण से बचाव के लिए पानी छिड़काव वाली मशीन भी निगम के पास है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here