Home Muzaffarpur सोनपुर मंडल में चला मेगा टिकट जांच ड्राइव अभियान: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर समेत अन्य रेलखंड पर चला , 1 दिन में वसूला गया करीब ₹46 लाख

सोनपुर मंडल में चला मेगा टिकट जांच ड्राइव अभियान: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर समेत अन्य रेलखंड पर चला , 1 दिन में वसूला गया करीब ₹46 लाख

0
सोनपुर मंडल में चला मेगा टिकट जांच ड्राइव अभियान: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर समेत अन्य रेलखंड पर चला , 1 दिन में वसूला गया करीब ₹46 लाख

[ad_1]

रेल यात्रियों हेतु आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सोनपुर मंडल द्वारा बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपने सभी रेल खंडों में मेल एक्सप्रेस, सवारी गाड़ियों, विशेष ट्रेनों तथा प्लेटफार्म पर समय-समय पर गहन टिकट जांच अभियान चलाया जाता है।

 

इसी क्रम में मंडल द्वारा चेकिंग स्टाफ की अलग-अलग टीम बनाकर अपने रेल खंडों के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। परिणाम स्वरूप 21 नवम्बर, 2022 को मेगा ड्राइव के तहत बिना टिकट यात्रा के कुल 06 हजार 908 मामले सामने आए जिससे जुर्माने के रूप में 46 लाख 53 हजार रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार 22 नवंबर को भी वृहत टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा के कुल 02 हजार 738 मामले पकड़े गए जिससे कुल 16 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

इस तरह मात्र 2 दिनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए 9646 यात्री पकड़े गए जिनसे जुर्माने के रूप में कुल 62 लाख 53 हजार से अधिक अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।

सोनपुर मंडल में बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव लगातार चलाया जाएगा । सोनपुर मंडल यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए उचित और वैध टिकट के साथ ही यात्रा करने और यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र साथ रखने की अपील करती है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here