[ad_1]
केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर से नौ कैदियों को दूसरी जेलों में भेजा गया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में सेंट्रल जेल के अंदर अधीक्षक और उपाधीक्षक के साथ हाथापाई और बाहर फायरिंग की पूरी तैयारी थी। मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा परिसर के अंदर अफसरों को बेइज्जत करने के बाद बाहर जानलेवा हमले से पूरा सिस्टम हिलाने की तैयारी की जानकारी सामने आई तो गृह (कारा) विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। हड़कंप इसलिए भी क्योंकि निशाना बनाने वाले नाम कुख्यात चुन्नू ठाकुर गिरोह का दायां हाथ कहा जाने वाला रवि कुमार उर्फ रवि मास्टर और किसलय कुमार है। साजिश में जिन कुख्यात अपराधियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई, उनमें से नौ को चिह्नित कर अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link