[ad_1]
मुजफ्फरपुर में पोस्टेड सहायक उद्यान निदेशक शम्भू प्रसाद के कई ठिकानों पर EOU (आर्थिक अपराध इकाई) की टीम ने मंगलवार को छापेमारी शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर में उनके BMP 6 के पास बने आवास और मुसहरी में सरकारी कार्यालय में टीम तलाशी ली रही है। इसके अलावा पटना में भी दो जगहों (पटेल नगर और बेलछी थाना इलाके में) पर कार्रवाई चल रही है।
उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इस मामले में EOU में आर्थिक अपराध थाना में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शम्भू प्रसाद के लेकर कार में तलाशी लेने जाती EOU की टीम।
पद के दुरुपयोग का आरोप
बताया जा रहा है कि शम्भू प्रसाद पर आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। उन्होंने अपने पद पर रहते हुए इसका दुरुपयोग किया है। सूत्रों की मानें तो सरकार की ओर से उद्यान विभाग में कई योजनाएं चलाई जाती है।
जिसमें पौधा का रंग रोगन, पौधा लगाना, कोल्ड स्टोर का लाइसेंस देना समेत अन्य योजना शामिल है। सूत्र बताते हैं कि इन योजनाओं में उन्होंने अवैध तरीके से अपने पद का दुरुपयोग किया है। इसकी भनक लगते ही EOU की टीम ने धावा बोल दिया है।
मुजफ्फरपुर में छापेमारी के लिए पहुंची टीम।
कार की ली तलाशी
BMP 6 के समीप एक नवनिर्मित अपार्टमेंट है। इसमें सहायक उद्यान निदेशक का फ्लैट है। इसमें उनकी कार भी लगी हुई है। जिसकी तलाश EOU की टीम ने ली है। हालांकि, इसमें से कुछ बरामद नहीं हुआ है। घर और कार्यालय में ही टीम अंदर में कार्रवाई व छानबीन कर रही है। अब तक बरामदगी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
[ad_2]