Home Muzaffarpur श्रीलंका से मुजफ्फरपुर के लोग भी लौटे घर: सुनाई पीड़ा, बाेले- 220 रुपए में ब्रेड, 400 रु. किलाे आलू सरसों तेल 1900 रुपए लीटर; वह भी मिल रहे 5 दिन बाद

श्रीलंका से मुजफ्फरपुर के लोग भी लौटे घर: सुनाई पीड़ा, बाेले- 220 रुपए में ब्रेड, 400 रु. किलाे आलू सरसों तेल 1900 रुपए लीटर; वह भी मिल रहे 5 दिन बाद

0
श्रीलंका से मुजफ्फरपुर के लोग भी लौटे घर: सुनाई पीड़ा, बाेले- 220 रुपए में ब्रेड, 400 रु. किलाे आलू सरसों तेल 1900 रुपए लीटर; वह भी मिल रहे 5 दिन बाद

[ad_1]

श्रीलंका में पैसे के अवमूल्यन, लगातार बढ़ती महंगाई और भुखमरी के कारण उत्तर भारतीय लाेग वहां से पलायन करने पर मजबूर हैं। नवंबर 2021 से ही कंगाली शुरू हुई। मार्च से अब तक यह विस्फोटक रूप लेती जा रही है। मंदी के कारण कंपनियों में छंटनी हाे रही है। अधिकतर कंपनियां बंदी के कगार पर हैं।

ऐसे में भारी तादाद में बिहार-झारखंड के लाेग जहां वापस लाैट आए हैं, वहीं बाकी लाेग भी कमाई राशि घर नहीं भेज पाने से परेशान हाेकर वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

श्रीलंका से लाैटे मुजफ्फरपुर के राकेश कुमार सिंह और वापसी की तैयारी कर रहे हिमांशु किशोर ने दैनिक भास्कर से वहां की स्थिति और लाेगाें की परेशानी साझा की। पढ़िए श्रीलंका में कैसे हालात हैं।

कंपनियां बंद हाेना और मुद्रा का अवमूल्यन चिंता का कारण

अलैरिस लंका प्राइवेट लिमिटेड में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत मुजफ्फरपुर के मालीघाट निवासी राकेश कुमार सिंह ने कहा- नवंबर-दिसंबर 2021 में मंदी चरम पर पहुंचने के बाद कंपनी ने 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी।

सैलरी की राशि श्रीलंकाई बैंक से भारतीय बैंक के जरिए घर भेजना मुश्किल हाे गया। अवमूल्यन के कारण राशि की कीमत डालर और भारतीय रुपए की तुलना में तेजी से घट रही है।

राकेश कुमार कहते हैं- कंपनी ने दाे बार क्रेडिट पर मटेरियल मंगवा लिया था। इसका भुगतान करना मुश्किल हाे रहा था। ऐसे में तीसरी बार सामान मंगाने पर ब्लैक लिस्टेड और बंद हाेना तय था। लगातार कंपनियों के बंद हाेते देख घर लाैटने के अलावा काेई विकल्प नहीं बचा था। अगले दाे माह में अधिकतर कंपनियों का बंद हाेना तय है।

कामगारों के पीएफ और ग्रैच्युटी राशि भी नहीं मिल पा रही है। यह छाेड़ कर ही भारतीय लाैट रहे हैं। लाेगाें काे 5-5 दिन इंतजार के बाद 400 रुपए किलाे आलू, 200 रुपए पैकेट ब्रेड, 485 रुपए किलाे दाल, 340 रुपए किलाे आटा, 920 रुपए में 400 ग्राम का क्रीम मिल्क पाउडर, 560 रुपए में 1.5 किलाे दही, एक हजार रुपए किलाे टमाटर, 300 रुपए प्याज और 500 रुपए किलाे गाजर मिल रहा है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here