Home Muzaffarpur शुरू में ही होगी अन्य बीमारियों की जांच: डिफ्रेंशिएटेड टीबी केयर प्रोग्राम पायलट प्रोजेक्ट के लिए मुजफ्फरपुर का चयन, चलेगा अभियान

शुरू में ही होगी अन्य बीमारियों की जांच: डिफ्रेंशिएटेड टीबी केयर प्रोग्राम पायलट प्रोजेक्ट के लिए मुजफ्फरपुर का चयन, चलेगा अभियान

0
शुरू में ही होगी अन्य बीमारियों की जांच: डिफ्रेंशिएटेड टीबी केयर प्रोग्राम पायलट प्रोजेक्ट के लिए मुजफ्फरपुर का चयन, चलेगा अभियान

[ad_1]

टीबी मरीजों को मौत से बचाने के लिए अभियान की शुरुआत करते अधिकारी

टीबी से हाेने वाली मौताें काे राेकने के लिए अब शुरुआती दाैर में ही मरीजों की अन्य बीमारियाें की जांच की जाएगी। इसके लिए जिले में व्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा।

मुजफ्फरपुर का इस अभियान के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से टीबी मरीजों की माैत राेकने के लिए शुरू किए गए डिफ्रेंशिएटेड टीबी केयर प्रोग्राम की शुक्रवार काे लांचिंग हुई।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत सर्वाधिक प्रभावित मुशहरी, कांटी और गायघाट प्रखंडों काे चुना गया है। यहां के एपीएचसी, एसएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन अभियान में टेक्निकल सपोर्ट करेगा।

माड़ीपुर स्थित एक हाेटल में अभियान की लांचिंग करते हुए स्टेट टीबी ऑफिसर डाॅ बीके मिश्रा ने कहा कि टीबी हाेने के शुरुआती दाे माह में यदि मरीजों की क्लिनिकल और पैथाेलाॅजिकल जांच करा यह देख लिया जाए कि उक्त मरीज काे काैन-काैन सी बीमारी है? इसका पता लगा लिया जाए, ताे मरीज काे स्वस्थ किया जा सकता है। इसके लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत है।

टीबी की रोकथाम के बावजूद अभी काम करने की जरूरत : सिविल सर्जन डाॅ. यूसी शर्मा ने कहा कि जिले में टीबी पर काफी हद तक काबू पाया गया है। लेकिन, अभी भी इसमें तेजी लाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान से मरीजों काे काफी लाभ मिलेगा। दिल्ली से आए फाउंडेशन के डाॅ. शमीम मन्नान ने प्रजेंटेशन दिखा कर पूरे प्रोजेक्ट से हाेने वाले फायदे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किडनी, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट आदि बीमारियाें की यदि दाे माह के अंदर पहचान कर ली जाए, ताे मरीज पूरी तरह स्वस्थ हाे सकता है।

गंभीर मरीजों का जिला अस्पताल और मेडिकल काॅलेज में भर्ती करा कर इलाज कराया जाएगा। अभियान में 16 पारामीटर का असेस्मेंट हाेगा।

इस मौके पर डाॅ. रविशंकर, डाॅ मनाेज कुमार सिंह, डाॅ सिद्धार्थ, गौतम कुमार, आशुतोष कुमार, सीडीओ डाॅ उपेंद्र चाैधरी, एसकेएमसीएच के अधीक्षक डाॅ बीएस झा, डाॅ शैलेंद्र कुमार, डाॅ सतीश कुमार, डाॅ नवीन कुमार, विनय चतुर्वेदी समेत कई एमओआईसी, चिकित्सक और कर्मी उपस्थित थे।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here