[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में सभी शराब माफिया।
बिहार में शराब की खेप पहुंचाने के लिए कारोबारी हर दिन नए किस्म के हथकंडे अपना रहे हैं। शराब की खेप मंगवाने के लिए अब महिलाओं का सहारा ले रहे हैं। ताजा मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब की खेप पहुंचाकर लौट रही महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक कार और उसमें बने तहखाने में रखी 5 बोतल शराब भी जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई महिला हरियाणा के रोहतक निवासी सुनीता है और उसके साथ हरियाणा के ही अटेली जिले का सागरपुर निवासी अनिल कुमार है। यह लोग हरियाणा से शराब की खेप लेकर दरभंगा गए थे।
वहां उन्हें 10 हजार रुपए नकद दिए गए। लौटने के बाद कुछ और रुपए खाते में मिलते। लेकिन शराब की खेप पहुंचाकर लौटते वक्त ही गायघाट के जारंग चौक पर पकड़े गए। पास से मिली शराब दोनों ने रास्ते में पीने के लिए रखी थी।
जहां शराब पहुंचाई, अब वहां रेड करेगी पुलिस
गायघाट के थानेदार नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान ही पुलिस को देखकर दोनों गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। दोनों को पहले पकड़ा गया। फिर जांच करने पर तहखाने से शराब मिली।
पूछताछ में दोनों ने शराब डिलीवरी करने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा दरभंगा में शराब की खेप जिसे दी है, उसका मोबाइल नंबर मिल चुका है। वहां भी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के अलावा पुलिस ने एक बोलेरो से मुनचुन कुमार व रूपेश कुमार नाम के दो युवकों को शराब के 20 टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गई है।
[ad_2]