
[ad_1]
काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने वैशाली के दाउदनगर से कथित अगवा आभूषण कारोबारी देव नंदन साह को रामदयालु नगर से बरामद किया है। पुलिस को देखकर अपहर्ता उसे गाड़ी से फेंककर फरार हो गया।
काजी मोहम्मदपुर पुलिस की सूचना पर वैशाली थाना पुलिस आकर उसे अपने साथ आगे की कार्रवाई के लिए वैशाली ले गयी है। कारोबारी का अपहरण बीते 15 अगस्त को दाउदनगर स्थित दुकान से हुआ था।
पत्नी विभा देवी ने वैशाली थाने में अपहरण को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस की माने तो देर रात करीब दो बजे एक चारपहिया से कुछ लोग आभूषण कारोबारी को रामदयालु नगर एनएच 28 की ओर ले जा रहे थे।
कारोबारी पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर चिल्लाने लगा। इसपर चारपहिया पर सवार लोगों ने उसे सड़क किनारे फेंककर चलता बना। इसके बाद काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस उसे कब्जे में लिया। साथ ही उससे पूछताछ की। फिर अगवा होने से संबंधित जानकारी दी।
जिसके बाद काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने वैशाली थाने से संपर्क साधा। पूरी जानकारी और देव नंदन की तस्वीर व्हाट्स एप के माध्यम से भेजा इसकी तत्काल सत्यापन हुई और वैशाली थाने की पुलिस काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंची। जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए वैशाली ले गयी।
बकायेदारो को ही बनाया आरोपित
वैशाली पुलिस की माने तो देव नंदन के अपहरण होने के बाद उसकी पत्नी ने वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें वैसे लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया था जिससे देव नंदन काफी कर्ज ले चुका है। वे लोग उसे लगातार तगादा भी कर रहे थे। अब पुलिस की निगाह धारा-161 और 164 के बयान पर है।
[ad_2]