Home Muzaffarpur विदाई गीत ‘बेटी काहे पराया भइली हो’ की शूटिंग पूरी: मुजफ्फरपुर में हुई है पूरे गाने की शूटिंग, इसी महीने होगी रिलीज

विदाई गीत ‘बेटी काहे पराया भइली हो’ की शूटिंग पूरी: मुजफ्फरपुर में हुई है पूरे गाने की शूटिंग, इसी महीने होगी रिलीज

0
विदाई गीत ‘बेटी काहे पराया भइली हो’ की शूटिंग पूरी: मुजफ्फरपुर में हुई है पूरे गाने की शूटिंग, इसी महीने होगी रिलीज

[ad_1]

इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में लड़कियों की विदाई सबसे महत्वपूर्ण होती है। तभी शादी पूर्ण होती है। यह बेहद भावुक करने वाला क्षण होता है, जिसको लेकर म्यूजिक डायरेक्टर चंदन विकास ने एक बेहतरीन विदाई गीत बनाया है, जिसकी शूटिंग अभी हाल ही में मुजफ्फरपुर के कांटी में संपन्न हुआ है।

चंदन ने अपने इस विदाई गीत को ‘बेटी काहे पराया भइली हो’ का नाम दिया है, जो बेहतरीन होने वाली है। विदाई गीत ‘बेटी काहे पराया भइली हो’ के वीडियो में सतीश सहनी, अंकित पीयूष, सीमा सिंह, आराध्य श्रीवास्तव, अमित राज और निहारिका मुख्य भूमिका में हैं।

नंदनी और मुस्कान ने निभाई चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका

इस खूबसूरत विदाई गाने को काजल श्री, मनीष राज और प्रियांशु ठाकुर ने मिलकर गाया है। म्यूजिक मनीष राज का है। इस गाने में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नंदनी और मुस्कान नज़र आई हैं। फ़िल्म PRO कुंदन कुमार ने बताया कि विदाई शादी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इस गाने में वही दिखाया गया है, जो आपको पसंद भी आएगी।

यह गाना आपके दिल के तार में झनझनाहट पैदा कर देगी। गाने में अंकित पीयूष का किरदार एक दूल्हे का है। दूल्हा लड़की को विदा कर ले जाता है, लेकिन विदाई के वक्त वो भी भावुक होता है। हमने इस गाने की शूटिंग बेहद शिद्दत से की है।

इसी महीने होगी रिलीज

बता दें कि विदाई गीत ‘बेटी काहे पराया भइली हो’ के डीओपी विजय कुमार और सूरज है। निर्देशक जय शर्मा हैं। स्पेशल थैंक्स डब्लू कुमार और एडिटर सूरज कुमार को है। मेकअप कंचन बेदर्दी का है। गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसी महीने इसे रिलीज करने की तैयारी है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here