[ad_1]
आशुतोष कुमार पांडेय | नवभारतटाइम्स.कॉम | अपडेट किया गया: 17 फरवरी 2023, दोपहर 12:52 बजे
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर चर्चित किडनी काण्ड की पीड़िता सुनीता को न्याय दिलाने के लिए धरना जारी है। धरना को लेकर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री ने बेतुका बयान दे दिया है। रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के सकरा पहुंचे मंत्री मुरारी गौतम ने विवादित बयान दिया है। मंत्री ने किडनी काण्ड पीड़िता सुनीता की तुलना लालू से करते हुए कहा कि धरना देने से कुछ नहीं होता। लालू को किडनी लगवाने के लिए तेजस्वी ने कोई धरना नहीं दिया। लालू की बेटी ने बिना धरना दिए किडनी दे दिया।
रिपोर्ट-संदीप, मुजफ्फरपुर
[ad_2]
Source link