Home Muzaffarpur रोड को मिट्टी में मिला दिया, मुजफ्फरपुर में भूमाफिया का आतंक, पहले बेची अस्पताल की जमीन

रोड को मिट्टी में मिला दिया, मुजफ्फरपुर में भूमाफिया का आतंक, पहले बेची अस्पताल की जमीन

0
रोड को मिट्टी में मिला दिया, मुजफ्फरपुर में भूमाफिया का आतंक, पहले बेची अस्पताल की जमीन

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर : कुढ़नी अस्पताल के जमीन को बेचने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि भूमाफिया ने नेशनल हाईवे पर हाथ डाल दी। राष्ट्रीय उच्च पथ 77 के पुराने मार्ग को जबरन कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के विरोध के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन की ओर से आरडीडी, एसडीओ पश्चिमी, एनएच के अधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। हालात के बारे में जानकारी ली।

प्रशासनिक मिलीभगत की आशंका
प्रशासनिक मिलीभगत से हथियाये जा रहे राष्ट्रीय उच्च पथ 77 की जमीन की आनन-फानन में सरकारी अमीन से पैमाइश कराई गई। इस संबंध में पूछे जाने पर पदाधिकारियों की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया। उन्होंने कहा कि पैमाइश के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर जिला पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। इस मामले में डीएम के स्तर से ही कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

रोड को जेसीबी से मिट्टी बना दिया
कुढ़नी थाने के फकुली ओपी अंतर्गत ये जमीन दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने है। जहां यह सड़क एनएच 77 से कटकर तिरहुत नहर उपबंध से होते हुए पुन: एनएच 77 से मिल जाती है। फिलहाल इस सड़क का इस्तेमाल स्कूल आने-जाने वाले और स्थानीय ग्रामीण करते हैं। लोगों ने बताया कि भूमाफिया ने एनएच 77 के मुख्य मार्ग से सटे इस सड़क पर जेसीबी के सहारे कालीकरण को ध्वस्त कर मिट्टी में तब्दील कर दिया है। ताकि वो इस जमीन को अपने इरादे के मुताबिक सौदा कर सके।

लोगों के विरोध पर प्रशासन हुआ ऐक्टिव
बहरहाल, इस मामले में प्रशासनिक दखल और स्थानीय ग्रामीणों के रोषपूर्ण प्रदर्शन के बाद फिलहाल स्थिति पर नजर बनी हुई है। अब देखना है कि जिलाधिकारी स्तर से ये जमीन राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग के अधीन कब आता है। पथ निर्माण विभाग इसकी रक्षा कर पाता है या फिर भूमाफिया अपने मंसूबे में कामयाब हो जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here