[ad_1]
बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया गया। ये परिवार संघ को लेकर दिए गए बयान को लेकर दर्ज कराया गया है। राहुल गांधी ने लंदन में संघ को लेकर बयान दिया था। राहुल पर परिवाद दायर कराने वाले का नाम चंद्र किशोर पाराशर है।
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दर्ज
- राहुल गांधी ने लंदन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर दिया था बयान
- राहुल गांधी पर परिवाद दायर कराने वाले का नाम चंद्र किशोर पाराशर
राहुल गांधी के बयान से संघ कार्यकर्ता आहत
राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर कराने वाले आचार्य चंद्रकिशोर पराशर ने कहा कि वह भी आरएसएस के स्वयं सेवक हैं। टीवी के जरिए उन्होंने भी राहुल गांधी का कार्यक्रम देख था। राहुल गांधी के इस बयान से देश में तनाव पैदा हुआ है। राहुल गांधी के इस बयान से देश सेवा करने वाले संघ के कार्यकर्ता आहत हैं। पराशर ने राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है।
परिवाद पर 29 मार्च को सुनवाई करेगा कोर्ट: अधिवक्ता
परिवाद दायर करने वाले अधिवक्ता रविंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी की ओर से लंदन में आरएसएस को लेकर एक विवादित बयान दिया गया था।राहुल गांधी के इस बयान से मेरे मुवक्किल को काफी ठेस पहुंची। इसलिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में 295 A , 298, 505, 506 और 121 A के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है। अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए 29 मार्च की तिथि मुकर्रर की है।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link