
[ad_1]
शादी समारोह से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक नाबालिग को GRP ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 3 चोरी की मोबाइल भी बरामद की गई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
आरोपी सीतामढ़ी के डुमरा थाना इलाके का रहने वाला है। उसके खिलाफ GRP ने FIR दर्ज कर ली है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की पहल की जा रही है।
बताया गया कि युवक ने एक शादी समारोह में घुसकर 3 मोबाइल चोरी कर ली थी। इसके बाद वह भागकर वापस सीतामढ़ी जाने की फिराक में था। इसको लेकर वह मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचा था। वह जंक्शन स्तिथ बुकिंग काउंटर के पास बैठा था।
इसी दौरान रेल पुलिस की नजर उसपर पड़ गई। मामले में जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि अपराधियों व संदिग्धों को लेकर चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान बुकिंग काउंटर के समीप युवक को देखा गया।
उसके लास जैसे ही पुलिस पहुंची, वह भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, उसे रेल पुलिस में गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3 मोबाइल बरामद किया गया।
मोबाइल के कागजात मांगने पर उसने किसी भी तरह कागजात नहीं दिखाया। पूछताछ में भी संतोषजनक जवाब नही दे सका। जिसके बाद उसे थाने लाया गया।
वहां पूछताछ में उसने बताया कि एक शादी समारोह से उसने मोबाइल की चोरी कर ली है। जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कवायद की जा रही है।
[ad_2]