Home Muzaffarpur मोतिहारी से लूटा गया ट्रक मुजफ्फरपुर से बरामद: बाल पर्यवेक्षण गृह से निकले शातिर समेत 3 गिरफ्तार, हाइवे पर लग्ज़री गाड़ी से करते थे लूटपाट

मोतिहारी से लूटा गया ट्रक मुजफ्फरपुर से बरामद: बाल पर्यवेक्षण गृह से निकले शातिर समेत 3 गिरफ्तार, हाइवे पर लग्ज़री गाड़ी से करते थे लूटपाट

0
मोतिहारी से लूटा गया ट्रक मुजफ्फरपुर से बरामद: बाल पर्यवेक्षण गृह से निकले शातिर समेत 3 गिरफ्तार, हाइवे पर लग्ज़री गाड़ी से करते थे लूटपाट

[ad_1]

मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित बजरिया इलाके से लूटे गए ट्रक को मुजफ्फरपुर पुलिस ने बरामद कर लिया। इस पर करीब 28 लाख का 1250 कंटर रिफाइन पाम ऑइल लोड था। यह सुरक्षित है।

उक्त ट्रक को टाउन थाना क्षेत्र के चंदवारा से पकड़ा गया। मौके से अंतर जिला गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान सुगौली फुलवरिया के संजीत कुमार, पूर्वी चंपारण कोटवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणवा के रुपेश कुमार और कोटवा भोपतपुर के सूरज कुमार के रूप में हुई।

टाउन DSP रामनरेश पासवान ने बताया कि संजीत नशीला पदार्थ समेत अन्य मामले में मोतिहारी बाल पर्यवेक्षण गृह में बंद था। वह बीमारी का बहाना बनाकर इलाज के नाम पर बाहर निकला। इसके बाद अपराधियों के साथ मिलकर ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया।

चालक-खलासी को किया अगवा

पुलिस जांच में पता लगा कि बंजरिया से दो दिन पूर्व रिफाइन पाम ऑइल लदा ट्रक लूट लिया गया था। ट्रक चालक पूर्वी चंपारण के सुगौली सुगांव के चतुरगुन साह और खलासी त्रिलोकी कुमार रक्सौल से रिफाइन पाम ऑइल लेकर कानपुर जाने के लिए निकले थे।

घर पर खाना खाने के बाद देर रात कानपुर के लिए निकले। बजरिया में रख मंदिर के समीप ओवरटेक कर बोलेरो सवार अपराधियों ने ट्रक रुकवाया। अपराधियों ने आर्म्स दिखाकर चालक और खलासी को कब्जे में लेकर जमकर मारपीट की।

बोलेरो से अगवा कर कोबैया गांव के समीप सुनसान जगह देखकर दोनों को फेंक दिया। तेल समेत ट्रक लूटकर अपराधी भाग निकले। चालक को होश आने के बाद ट्रक मालिक को घटना की सूचना दी।

हाइवे से लेकर शहर में नाकेबंदी

ट्रक लूट की सूचना पर मोतिहारी से लेकर मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर तक पुलिस को अलर्ट किया गया। इसी बीच सूचना मिली ट्रक को मुजफ्फरपुर की ओर से ले जाया गया है।

SSP जयंतकांत के निर्देश पर हाइवे से लेकर शहर में चौतरफा नाकेबंदी की गई। इसी दौरान चंदवारा इलाके से ट्रक को पकड़ा गया और तीन शातिरों की भी गिरफ्तारी हुई। पुलिस का कहना है कि लूटे गए ट्रक को बेगूसराय जिले में पहुंचाने की तैयारी थी।

वहीं पर रिफाइन ऑइल बेचा जाता। ये गिरोह लग्जरी गाड़ी से रात में हाइवे पर घूमता है और बड़े वाहनों को टारगेट करता है। इस गैंग का सिंडिकेट उत्तर बिहार में सक्रिय है। पूछताछ में दर्जनों लूटेरों के नाम और ठिकाने की जानकारी मिली है। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here