Home Muzaffarpur मोतिहारी के मोस्टवांटेंड क्रिमिनल को STF ने दबोचा: मुजफ्फरपुर शहर में छुपकर रह रहा था, लूटकांड समेत कई गंभीर कांडों में था फरार

मोतिहारी के मोस्टवांटेंड क्रिमिनल को STF ने दबोचा: मुजफ्फरपुर शहर में छुपकर रह रहा था, लूटकांड समेत कई गंभीर कांडों में था फरार

0
मोतिहारी के मोस्टवांटेंड क्रिमिनल को STF ने दबोचा: मुजफ्फरपुर शहर में छुपकर रह रहा था, लूटकांड समेत कई गंभीर कांडों में था फरार

[ad_1]

बिहार STF ने मोतिहारी जिले के मोस्टवांटेड क्रिमिनल राजा सोनार उर्फ राजा कुमार को दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना के मझौलिया से हुई है। वह वर्तमान में यही पर छुपकर रहता था। इसकी भनक लगने पर STF ने जाल बिछाना शुरू किया। करीब 48 घंटे तक शहर में STF कैंप कर आरोपी का सुराग खोजती रही।

जैसे ही उसका सही लोकेशन मिला और पहचान हुई। टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ करने के बाद मोतिहारी के छतौनी थाना के हवाले कर दिया। अब वहां से उसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है। उसके पास से कबाड़ लोड ठेला बरामद किया गया और कट्टा व मादक पदार्थ बरामद होने की भी चर्चा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

आधा दर्जन से अधिक केस में है वांटेड

राजा सोनार के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सकरा थाना में दो और मोतिहारी के छतौनी में एक, मुफस्सिल थाना में लूटपाट का एक-एक मामला दर्ज है। इसके अलावा और भी कई कांड हैं, जिसे खंगाला जा रहा है। मोतिहारी में उसने कई लूट की घटना को अंजाम दिया था।

वहीं सकरा में मारपीट और SC/ST एक्ट के मामला दर्ज है। सकरा पुलिस उसके खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर चुकी है। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर निकाला था। इसके बाद मझौलिया स्थित एक कबाड़ की दुकान के आड़ में गांजा का धंधा करता था।

घर से गायब करता था राजा

सूत्रों की माने तो राजा मूल रूप से सकरा के रघुनाथपुर दोनवा का रहने वाला है। लेकिन, वह अपने घर पर नहीं रहता था। वह कभी कभार गांव जाता था। इस बीच टीम को जानकारी मिली कि वह मझौलिया में कबाड़ ठेला के साथ घुम रहा है। उसे दबोच लिया गया।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here