Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर: 5 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज, मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को गोली मारी

मुजफ्फरपुर: 5 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज, मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को गोली मारी

0
मुजफ्फरपुर: 5 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज, मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को गोली मारी

[ad_1]

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पति पर पत्नी की हत्या करने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुशाही गांव की है। नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद से पूरे इलाके में इस बात की चर्चा है। गांव के आकाश कुमार पांच महीने पहले ही काजल कुमारी के साथ कोर्ट मैरेज की थी। काजल भी अपने घर से बगावत करके आकाश से शादी की थी। रविवार को मायके वालों को जानकारी मिली कि आकाश ने गोली मारकर काजल की हत्या कर दी है। परिवार में चीख पुकार मच गई।काजल के परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही आकाश काजल से कैश और गाड़ी की डिमांड करने लगा था। किसी तरह उसे 10 लाख रुपये नकद और एक कार दी गई थी। इसके बावजूद दामाद ने बेटी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर पति आकाश फरार है। सूचना मिलने पर कुशाही पहुंची मोतीपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद आकाश की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।
काजल के भाई अमन कुमार रंजन ने बताया कि आरोपी पति 10 लाख रुपये और एक चार पहिया कार देने के बाद भी खुश नहीं था। उसकी डिमांड बढ़ती जा रही थी। पिता जमीन बेचकर दामाद की जरूरत को पूरा कर रहे थे। आरोपी पति लगातार कह रहा था कि अगर 20 लाख रुपये और नहीं मिले तो वह काजल को मार देंगे। आरोपी पति का चाचा कमांडो में हैं। इस वारदात में विजय महतो उसके बेटे आकाश महतो और उसकी मां ने मिलकर काजल की हत्या की है।

पुलिस ने बताया कि मोतीपुर थाना इलाके में सोमवार दोपहर में पति ने पत्नी पर फायर किया। घायल अवस्था में पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद मामले में अलग-अलग पहलू से जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here