Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर: स्किन कालाजार के 4 मरीजों के आंखों की रोशनी जाने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

मुजफ्फरपुर: स्किन कालाजार के 4 मरीजों के आंखों की रोशनी जाने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

0
मुजफ्फरपुर: स्किन कालाजार के 4 मरीजों के आंखों की रोशनी जाने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्किन के कालाजार वाले मरीजों की आंखों की रोशनी खत्म होने के मामले की जांच अब शुरू हो गई है। करीब एक साल के बाद ही सही जांच शुरू होने से मरीजों को न्याय मिलने की आस जगी है। सिविल सर्जन डॉक्टर यूसी शर्मा ने जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द सिविल सर्जन को सौंपेंगी।

बता दें कि जिले में साहेबगंज, मड़वन और सकरा के चार मरीजों को स्किन का कालाजार होने पर दवा खिलायी जा रही थी, इसके साइड इफेक्ट से इन मरीजों की आंख खराब होने की पुष्टि हुई है। साथ ही इन मरीजों को कई अन्य परेशानियां भी हो रही हैं। जिसे लेकर सिविल सर्जन ने कालाजार की दी जा रही दवा में परिवर्तन करने का भी आदेश दिया है। जिले में फिलहाल स्किन के कालाजार के 39 एक्टिव मरीज हैं। सभी पर नजर रखी जा रही है।

सिविल सर्जन डॉक्टर यूसी शर्मा ने बताया कि स्किन के कालाजार से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों को जो दवा खिलायी जा रही है, उसे मरीज की आंख जांच के बाद ही खिलाने का निर्णय लिया गया है। यदि आंख में परेशानी पायी जायेगी, तो सामान्य कालाजार मरीज से अलग दवा और उसका डोज दिया जायेगा वहीं दूसरे किसी मरीज के दवा खाने से उनकी आंख खराब नहीं हो, इसके लिए प्रत्येक 15-15 दिन पर मॉनीटरिंग की जायेगी, आशा कार्यकर्ता ऐसे मरीजों पर नजर रखेगी। दवा खाने के 15 दिन बाद आंख की जांच में खराबी यदि बढ़ती है तो सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया जायेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here