Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरने वाली सभी ट्रेनें रहीं रद्द: स्टेशन पर सन्नाटा, देर रात जंक्शन आईं पवन व बांद्रा एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनें

मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरने वाली सभी ट्रेनें रहीं रद्द: स्टेशन पर सन्नाटा, देर रात जंक्शन आईं पवन व बांद्रा एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनें

0
मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरने वाली सभी ट्रेनें रहीं रद्द: स्टेशन पर सन्नाटा, देर रात जंक्शन आईं पवन व बांद्रा एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनें

[ad_1]

अग्निपथ याेजना के विराेध में छात्राें के बवाल की अशंका काे लेकर रविवार काे मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरने वाली सभी ट्रेनें रद्द रहीं। इसकाे लेकर दिनभर जंक्शन पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि देर रात पवन एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, बराैनी-अहमदाबाद समेत 5 ट्रेनाें काे दूसरे मंडल से पूमरे के क्षेत्राधिकार में लिया गया।

जिसके बाद देर रात ये ट्रेनें जंक्शन पहुंची। इस दाैरान सुबह 10 बजे से ही पवन एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन पर खड़ी रही। शाम 4 बजे के बाद यह ट्रेन अागे के लिए खुली। फिर रात 8 बजे के बाद इसे साेनपुर मंडल में लिया गया। इसी तरह लाेकमान्य तिलक से आने वाली बांद्रा एक्सप्रेस काे बस्ती में सुबह 9 बजे से ही राेक कर रखा गया।

शाम 6 बजे के बाद इसे रवाना किया गया। बराैनी से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन काे रात 8 बजे के बाद बराैनी से खाेला गया। इधर, जंक्शन पर फंसे यात्रियों को स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार द्वारा बिस्कुट-पानी दिया गया।

आज भी बंद रहेगा ट्रेनाें का परिचालन साेमवार काे कई छात्र संगठनाें के आह्वान पर चक्का जाम और भारत बंद के आह्वान काे लेकर साेमवार काे भी सभी ट्रेनाें का परिचालन बंद रहेगा। सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक पूमरे के क्षेत्राधिकार में काेई भी ट्रेनें नहीं चलेगी। रात 8 बजे के बाद जाे ट्रेनें दूसरे मंडल से आएगी उसे ही लिया जाएगा। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार और साेमवार काे 362 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

टिकट रिफंड के लिए आरक्षण काउंटर पर उमड़ी भीड़, नोकझोंक

ट्रेन कैंसिल हाेने के बाद टिकट रिफंड कराने के लिए आरक्षण काउंटर पर रविवार काे बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। रिफंड हाेने में देरी हाेने पर यात्रियाें ने जमकर विराेध जताया। इस दौरान काउंटर कर्मियाें से नोकझोंक भी हुई। इधर, बवाल व अनहाेनी की अशंका काे लेकर जंक्शन समेत सभी छाेटे-बड़े स्टेशनाें पर जिला पुलिस व आरपीएफ के जवानाें की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है।

रेल डीएसपी अतनु दत्ता और आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दूबे इसकी निगरानी करते रहे। रामदयालु नगर, तुर्की, कुढ़नी, गाेराैल, सिहाे, सिलाैत, ढाेली, पूसा राेड समेत सभी स्टेशनाें पर जवानाें की तैनाती की गई है। जवानाें की यह तैनाती साेमवार काे भी रहेगी।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here