
[ad_1]
रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर रेलवे पुलिस और आरपीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जीआरपी मुजफ्फरपुर और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस (कर्मभूमि एक्सप्रेस) से बाल तस्करी में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से 16 बच्चों को बरामद भी किया है. सभी बच्चों को अमृतसर ले जाने की तैयारी थी, लेकिन जीआरपी ने उससे पहले ही पांचो को गिरफ्तार कर लिया.
जीआरपी मुजफ्फरपुर थानाध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन (Muzaffarpur Railway Station) पर आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत जब गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर आकर खड़ी हुई तो देखा कि उक्त गाड़ी के साधारण बोगी में कुछ बच्चे सहमे हुए हैं और पांच व्यक्तियों के तरफ इशारा कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर पांचों व्यक्तियों को 16 बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 के पश्चिम अंतिम छोर के पास उतार लिया गया. पूछताछ के क्रम में 16 बच्चों के द्वारा बताया गया कि पांचो व्यक्ति कुछ पैसों का प्रलोभन देकर बाहर अमृतसर काम कराने के लिए लेकर जा रहे थे.
Buxar Violence: ‘लाठीमार हो गई है नीतीश सरकार’ बक्सर की घटना पर बोले सुशील मोदी
बाल तस्करों के इस गिरोह के बंगाल के रहने वाले रेनू सिन्हा, इन्कारू सिंह और कटिहार के रहने वाले मोहम्मद फारुख, खगड़िया के रहने वाले हीरालाल सदा और मधुबनी के रहने वाले मिथिलेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 16 बालकों को सुरक्षित रखने हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन मुजफ्फरपुर को सुपुर्द किया गया है. सभी आरोपियों पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, भारतीय रेल, Muzaffarpur news
पहले प्रकाशित : 12 जनवरी, 2023, 11:06 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link