Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली 8 ट्रेने रद्द: 40 से अधिक हुई प्रभावीत, दोहरीकरण को लेकर किया गया फेरबदल; यहां देखे पूरी लिस्ट

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली 8 ट्रेने रद्द: 40 से अधिक हुई प्रभावीत, दोहरीकरण को लेकर किया गया फेरबदल; यहां देखे पूरी लिस्ट

0
मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली 8 ट्रेने रद्द: 40 से अधिक हुई प्रभावीत, दोहरीकरण को लेकर किया गया फेरबदल; यहां देखे पूरी लिस्ट

[ad_1]

समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में 19.12.2022 से 27.12.2022 तक प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है

*रद्द की गई ट्रेन:*

1. 05209 रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 23.12.22 से 27.12.2022 तक रद्द रहेगा ।

2. 05210 नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24.12.2022 से 28.12.2022 तक रद्द रहेगा ।

3. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24.12.2022 से 27.12.2022 तक रद्द रहेगा ।

4. 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22.12.2022 से 27.12.2022 तक रद्द रहेगा ।

5. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22.12.2022 से 27.12.2022 तक रद्द रहेगा ।

6. 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 25.12.2022 से 28.12.2022 तक रद्द रहेगा ।

7. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22.12.2022 से 27.12.2022 तक रद्द रहेगा ।

8. 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22.12.2022 से 27.12.2022 तक रद्द रहेगा ।

*शॉर्ट ऑरिजनेट कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:*

1. 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 25.12.2022 से 28.12.2022 तक नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।

2. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24.12.2022 से 27.12.2022 तक नरकटियागंज के बदले बापूधाम मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी ।

3. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 25.12.2022 एवं 27.12.2022 को बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया से आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी ।

4. 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 25.12.2022 से 28.12.2022 तक रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी ।

*शॉर्ट टर्मिनेट कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:*

1. 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल 24.12.2022 से 27.12.2022 तक रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी तक संचालित की जाएगी ।

2. 15201 पाटलिपुत्र-नरटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 24.12.2022 से 27.12.2022 तक नरटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर तक संचालित की जाएगी।

3. 15215 मुजफ्फरपुर-नरटियागंज एक्सप्रेस 24.12.2022 से 27.12.2022 तक नरटियागंज के बदले बापूधाम मोतिहारी तक संचालित की जाएगी ।

4. 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 24.12.2022 एवं 26.12.2022 को बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया तक संचालित की जाएगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेने:-*

1. दिनांक 23.12.2022 को गांधीधाम से खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

2. दिनांक 26.12.2022 को भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर चलायी जायेगी ।

3. दिनांक 21.12.2022 को आनंद विहार से खुलने वाली 12212 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

4. दिनांक 24.12.2022 से 27.12.2022 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा -नरकटियागंज चलायी जायेगी ।

5. दिनांक 23.12.2022 से 26.12.2022 तक आनंद विहार से खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा- सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

6. दिनांक 24.12.2022 से 27.12.2022 तक हावड़ा से खुलने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल चलायी जायेगी ।

7. दिनांक 23.12.2022 से 27.12.2022 तक रक्सौल से खुलने वाली 13022 रक्सौल -हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

8. दिनांक 25.12.2022 एवं 27.12.2022 को रक्सौल से खुलने वाली 14015 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

9. दिनांक 23.12.2022 एवं 25.12.2022 को आनंद विहार से खुलने वाली 14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल चलायी जायेगी ।

10. दिनांक 26.12.2022 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज चलायी जायेगी ।

11. दिनांक 24.12.2022 को देहरादून से खुलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

12. दिनांक 22.12.2022 को गोरखपुर से खुलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

13. दिनांक 24.12.2022 एवं 26.12.2022 को दरभंगा से खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज चलायी जायेगी ।

14. दिनांक 24.12.2022 एवं 26.12.2022 को अमृतसर से खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा चलायी जायेगी ।

15. दिनांक 24.12.2022 को रक्सौल से खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

16. दिनांक 25.12.2022 से 27.12.2022 तक रक्सौल से खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज चलायी जायेगी ।

17. दिनांक 23.12.2022 से 26.12.2022 तक आनंद विहार से खुलने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल चलायी जायेगी ।

18. दिनांक 21.12.2022 को गुवाहाटी से खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर चलायी जायेगी ।

19. दिनांक 23.12.2022 को जम्मूतवी से खुलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

20. दिनांक 25.12.2022 को कामाख्या से खुलने वाली 15655 कामाख्या-एसभीडी कटरा एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज चलायी जायेगी ।

21. दिनांक 21.12.2022 को एसडीभी कटरा से खुलने वाली 15656 एसभीडी कटरा- कामाख्या एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल चलायी जायेगी ।

22. दिनांक 26.12.2022 को कटिहार से खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर चलायी जायेगी ।

23. दिनांक 22.12.2022 को कटिहार से खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटिकयागंज-गोरखपुर चलायी जायेगी ।

24. दिनांक 23.12.2022 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

25. दिनांक 22.12.2022 से 25.12.2022 तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

26. दिनांक 24.12.2022 से 27.12.2022 तक बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटिकयागंज चलायी जायेगी ।

27. दिनांक 22.12.2022 एवं 23.12.2022 को पोरबंदर से खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

28. दिनांक 25.12.2022 एवं 26.12.2022 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटिकयागंज चलायी जायेगी ।

29. दिनांक 24.12.2022 को दरभंगा से खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज चलायी जायेगी ।

30. दिनांक 25.12.2022 को जलंधर सिटी से खुलने वाली 22552 जलंधर सिटी- दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल चलायी जायेगी |

*पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

*1. 05257 मुजफ्फरपुर-नरटियागंज पैसेंजर स्पेशल 22 एवं 23 दिसंबर को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।2. 05258 नरटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 19, 20 एवं 21 दिसंबर को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।3. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 19, 20 एवं 21 दिसंबर को 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।4. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 19.12.2022 एवं 21.12.2022 को 60 मिनट, 20.12.2022 को 90 मिनट, 22.12.2022 को 240 मिनट एवं 23.12.2022 को 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।5. 15216 नरटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 22 एवं 23 दिसंबर को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।6. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस 22.12.2022 को 120 मिनट तथा 23.12.2022 को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।7. 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 19.12.2022 एवं 21.12.2022 को 120 मिनट तथा 20.12.2022 को 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।*नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:*1. दिनांक 19.12.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस मेहसी और सेमरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी ।2. दिनांक 21.12.2022 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस नरकटियागंज और बेतिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी ।*एनआई की अवधि में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालनः*एन.आई. कार्य के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 22.12.2022 से 27.12.2022 तक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।*1. मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल*: यह पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर 11.15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी तथा वापसी में बापूधाम मोतिहारी से 11.45 बजे प्रस्थान कर 14.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।*2.नरकटियागंज-बेतिया- नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल:* यह पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से 08.30 बजे प्रस्थान कर 10.00 बजे बेतिया पहुंचेगी तथा वापसी में बेतिया से 10.30 बजे प्रस्थान कर 12.00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी ।*3.नरकटियागंज-बेतिया-**नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल*: – यह पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से 16.30 बजे प्रस्थान कर 18.00 बजे बेतिया पहुंचेगी तथा वापसी में बेतिया से 18.30 बजे प्रस्थान कर 19.45 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी ।*ये पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें अपने मार्ग के सभी स्टेशनों/हॉल्ट पर रूकेगी ।*

*

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here