Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मरीजों के लिए QR कोड सुविधा शुरू, पर्चे के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मरीजों के लिए QR कोड सुविधा शुरू, पर्चे के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

0
मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मरीजों के लिए QR कोड सुविधा शुरू, पर्चे के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

[ad_1]

मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में हर दिन मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है। यहां डॉक्टर के पास अपना इलाज करवाने के लिए मरीजों को भारी भीड़ की लाइन से गुजरना पड़ता है। मरीजों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब क्यूआर कोड सुविधा शुरू की है।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीज को दिखाने के लिए कतार में लगकर पर्चा बनवाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल एप के जरिए मरीज का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इससे एक टोकन नंबर मिलेगा। इस टोकन नंबर के जरिए सीधे संबंधित डॉक्टर को दिखा सकेंगे। दरअसल, सदर अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज आते हैं। मरीज और तीमारदार को पर्चा बनवाने समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परेशानी को दूर करने के लिए सदर अस्पताल प्रशासन ने एक मोबाइल एप बनवाया है। इस एप की मदद से तीमारदार अपने मरीज का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। ऐसे में तीमारदार को लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

मरीज का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तीमारदार

सिविल सर्जन डॉ यू सी शर्मा के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की स्कैन एंड शेयर की मदद से यूनिक क्यूआर कोड बनाया गया है। इससे तीमारदार मरीज का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। क्यूआर कोड को किसी भी हेल्थ एप जैसे आभा एप, बजाज हेल्थ, एका केयर, आरोग्य सेतु एप, ड्रीफकेस और पेटीएम से स्कैन कर उसमें अपना नाम, उम्र, लिंग और आभा नंबर दर्ज कर टोकन ले सकते हैं। पहली बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद अगली बार डॉक्टर को दिखाने आने के लिए फिर से कोई जानकारी नहीं देनी होगी।

क्यूआर कोड से मिलेगा टोकन

क्यूआर कोड स्कैन करने पर टोकन मिल जाएगा। इसे लेकर सीधे ओपीडी में डॉक्टर को दिखा सकते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि व्यवस्था शुरू हो गई है। पर्चा काउंटर पर क्यूआर कोड लगा दिया है। इस व्यवस्था से ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए लंबी कतार से छुटकारा मिल जाएगा। तीमारदार सीधे मरीज को संबंधित डॉक्टर से परामर्श दिला सकेंगे।

‘आने वाले दिनों में और भी बेहतर होंगी अस्पताल में सुविधाएं’

डॉ यू सी शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं आने वाले दिनों में और भी बेहतर दिखाई देंगी। सदर अस्पताल में कई जगह ओपीडी है, जबकि इसे एक ही जगह पर होना चाहिए। ऐसे ही ओपीडी में डॉक्टर के परामर्श के बाद मरीज को जांच के लिए दूसरी जगह पर जाना होता है। खून संबंधी जांच यहीं होगी। इससे मरीज को भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं होगी। (रिपोर्ट- संदीप कुमार)

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here