Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के पांच नंबर प्लेटफार्म के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत

मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के पांच नंबर प्लेटफार्म के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत

0
मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के पांच नंबर प्लेटफार्म के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत

मुजफ्फरपुर,। जंक्शन के पांच नंबर प्लेटफार्म के समीप गुरुवार को किसी ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष के आदेश पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के मिस्काट मोहल्ला निवासी साहिल (20) के रूप में हुई।

मृतक की मां जरीना खातून ने जीआरपी को दिए बयान में कहा है कि उनका लड़का मंद बुद्धि का था। 26 जनवरी को घर से निकल गया। काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिला। सुबह में पांच नंबर प्लेटफार्म के समीप किसी ट्रेन से कट जाने की सूचना मिली।

सराय स्टेशन परिसर में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

सराय स्टेशन परिसर में स्लीपर की ढुलाई के दौरान एक महिला ट्रक की चपेट में आ गई। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर मुजफ्फरपुर जीआरपी वहां पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मृतका की पहचान सराय थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी के रूप में हुई है।

 

source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here