Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर मे बरूराज में उम्मीदवार की मौत: अचानक हुए बेहोश, पटना ले जाने में हुई मौत; वार्ड-9 का चुनाव अब दूसरी तिथि में होगा

मुजफ्फरपुर मे बरूराज में उम्मीदवार की मौत: अचानक हुए बेहोश, पटना ले जाने में हुई मौत; वार्ड-9 का चुनाव अब दूसरी तिथि में होगा

0
मुजफ्फरपुर मे बरूराज में उम्मीदवार की मौत: अचानक हुए बेहोश, पटना ले जाने में हुई मौत; वार्ड-9 का चुनाव अब दूसरी तिथि में होगा

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले मे नगर निकाय की चुनाव के लिए मतदान जारी है। वही, दूसरी तरफ बरूराज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार राज कुमार राम की देर रात मौत हो गई।

उन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच उनकी मौत हो गई। वे अचानक से बेहोश होकर गिर गए थे। परिजनों ने उन्हे इलाज के शहर लेकर आये थे। जहा डॉक्टरों ने उन्हे पटना रेफर कर दिया था।

पटना ले जाने के दौरान ही रास्ते मे उनकी मौत हो गई। उम्मीदवार राज कुमार राम की मौत से वार्ड मे 9 मे होने वाले मतदान को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। अब इस वार्ड मे अलग से चुनाव के लिए तिथि की घोषणा की जायेगी।

निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता स्मृति कुमारी ने चुनाव स्थगित किये जाने की पुष्टि की है। अब बरूराज मे 18 की जगह 17 वार्ड मे चुनाव हो रहे है।

मृतक की पत्नी ने बताया की उनके पति वार्ड 9 से चुनाव लड़ रहे थे। घर से थोड़ी दूर पर वे अचानक से गिर गए। इलाज के लिए ले जाने के क्रम मे उनकी मौत हो गई। फिल्हाल, 17 वार्डो मे वोटिंग डाली जा रही है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here