Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में CSP संचालक पर फायरिंग: लूट का विरोध करने पर चलाई गोली , बैग में रखे 25 हजार लूटने का प्रयास

मुजफ्फरपुर में CSP संचालक पर फायरिंग: लूट का विरोध करने पर चलाई गोली , बैग में रखे 25 हजार लूटने का प्रयास

0
मुजफ्फरपुर में CSP संचालक पर फायरिंग: लूट का विरोध करने पर चलाई गोली , बैग में रखे 25 हजार लूटने का प्रयास

[ad_1]

घटना का शिकार CSP संचालक।

मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना के रामपुर उगन में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने CSP संचालक को टारगेट किया। उससे लूटपाट करने की कोशिश की गई।

संचालक सुनील कुमार ने इसका विरोध किया।अपराधियों ने पिस्टल से उसपर फायरिंग कर दी। वह साइकिल छोड़कर जान बचाकर भागा। वह बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। शोर सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ भागे। यह देखकर अपराधी वहां से भाग निकले।

तीन की संख्या में थे अपराधी

हाई स्पीड बाइक से तीन की संख्या में अपराधी थे। बैग में रखे 25 हजार रुपये लूटने से बच गए। घटना की सूचना पर मोतीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित सुनील से घटना के सम्बंध में जानकारी ली गयी। उसने बताया कि रसूलपुर में CSP चलाता है।

वहीं से देर रात काम समाप्त कर बखरी स्थित अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोका। बाइक से उतरकर एक अपराधी ने उसपर पिस्टल तान दिया। गाली देते हुए कहा कि बैग वाला रुपया दो। गोली मारने की धमकी दी।

साइकिल छोड़ भागने लगा युवक

पीड़ित ने साहस दिखाते हुए साइकिल छोड़ा और भागने लगा। उस अपराधी ने पीछे से एक गोली फायर कर दिया। लेकिन, गोली उसे नहीं लगी। तबतक स्थानीय लोग जुटने लगे। तीनों अपराधी वहां से भाग गए।

सुनील ने बताया कि वह अपराधियों की ठीक से देख भी नहीं सका। थानेदार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here